बृजराजी-भोलानाथ सिंह इण्टर कॉलेज मतरी,मथुरा,जौनपुर और होरिल राव इंटर कॉलेज कुंवरपुर ,जौनपुर के छात्रों ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

बृजराजी-भोलानाथ सिंह इण्टर कॉलेज मतरी,मथुरा,जौनपुर और होरिल राव इंटर कॉलेज कुंवरपुर ,जौनपुर के छात्रों ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल गौतम मछली शहर जौनपुर
बृजराजी-भोलानाथ सिंह इण्टर कॉलेज मतरी,मथुरा,जौनपुर के हाईस्कूल के विद्यार्थी शिवम गौतम पुत्र रामआसरे गौतम अनुक्रमांक-1242177587 ने 600 में 572 अंक 95.33% अर्जित करके जिले में 9वाँ स्थान प्राप्त किया है।भविष्य में आई ए एस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।इसके अलावा
बृजराजी-भोलानाथ सिंह इण्टर कॉलेज मतरी,मथुरा,जौनपुर के ही कक्षा 12 की विद्यार्थी माही सिंह पुत्री भूपेन्द्र सिंह अनुक्रमांक-2246812236 ने 500 में 458 अंक 91.6प्रतिशत अर्जित करके विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।होरिल राव इंटर कॉलेज कुंवरपुर ,जौनपुर में इंटर परीक्षा 2024 विज्ञान वर्ग में तन्वी पुत्री मदन कुमार ग्राम परसुपुर की मेधावि छात्रा ने 90.4 % अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया है छात्र चिकित्सक बनकर समाज सेवा करना चाहती है ।विद्यालय की विज्ञान वर्ग की बालिकाएं अधिकांश प्रथम श्रेणी में व शत प्रतिशत उत्तीर्ण है।