सिधारी थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह का स्थानांतरण होने पर नगर के बुद्धिजीवीयों द्वारा अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित करते हुए विदाई दी गई

आइडियल इंडिया न्यूज़
विवेकानंद पान्डेय आजमगढ़
सिधारी थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह का स्थानांतरण होने पर नगर के बुद्धिजीवीयों द्वारा अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। नवागत प्रभारी निरीक्षक का स्वागत किया गया। श्रमिक नेता कवि प्रभु नारायण पांडे प्रेमी ने विदाई व सम्मान में काव्य पाठ किया ।ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स संगठन की राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने श्री सिंह को निष्काम कर्मयोगी बताते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की ।असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजेश यादव ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से इसका निस्तारण करते थे ।उनकी कमी हम सभी को महसूस होगी ।
विदाई समारोह का सफल संचालन कर रहे आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडेय ‘सरस’ ने प्रभारी निरीक्षक के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए अपने शेरों शायरी के माध्यम से वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम कर दी ।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम पर छात्र संघ अध्यक्ष श्री राम यादव ,मंगला राय ,पुजारी संजय पांडे, बबलू राय ,चंद्रेश यादव, दीपू राय ,विपिन सहित सैकड़ो लोगों ने प्रभारी निरीक्षक को माल्यार्पण कर विदाई दी।