आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के कुंभ गांव में बनने जा रहा है मिनी वृंदावन और कृष्ण जन्माष्टमी पर खाकी बाबा मंदिर पर दुल्हन की तरह सजा राधा कृष्ण मंदिर भक्तों का लगा रहा तांता*

*आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के कुंभ गांव में बनने जा रहा है मिनी वृंदावन और कृष्ण जन्माष्टमी पर खाकी बाबा मंदिर पर दुल्हन की तरह सजा राधा कृष्ण मंदिर भक्तों का लगा रहा तांता*
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज पठान मार्टिन गंज आजमगढ़
बरदह थाना क्षेत्र के कुंभ गांव में खाकी बाबा कुटी के दिव्य नितई दास, और भानु प्रताप दास स्कॉन के नेतृत्व में कुंभ गाँव में जन्माष्टमी पर दुल्हन की तरह सजा राधा कृष्ण मंदिर भक्तों का लगा रहा तांता कान्हा की एक झलक पाने को बेताब दिखे श्रद्धालु भजनों के मधुर धुन से भक्तिमय रहा माहौल सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष समेत कई हजारों की संख्या में लोगों ने लोग रहे मौजूद, इस्कान मंदिर वृंदावन से आए दल के प्रभारी भानु प्रताप दास ने बताया कि उनका उद्देश्य भारत की सनातन संस्कृति का प्रचार व उसकी जानकारी देना है। राधा-कृष्ण को समर्पित इस्कॉन मंदिर भारत में एक या दो नहीं है, बल्कि कई अलग-अलग राज्यों में मौजूद है और हर मंदिर की अपनी एक अलग विशेषता है. जिसे देखते ही लोगों में उत्साहित हो जाते हैं. राधा-कृष्ण की भक्ति में डूब जाते हैं, और अब कुंभ गांव में भी बनने जा रहा मिनी वृंदावन ।
उनके साथ दिव्य नितई दास प्रभु, नरेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह (बच्चा सिंह) प्रदीप अस्थाना , इंद्रपाल सिंह, मनोज सिंह, सतीश सिंह, जोगिंद्र मौर्या, कैप्टन चनराज प्रजापति, सरवन कन्नौजिया, संटू सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंह , संजय आर्या प्रधान, अरविंद आर्या, संदीप कुमार, पवन गोल्ड, संजय कुमार ट्रेक्टर सर्फराज पठान आदि लोग इस कार्य में पिछले 3 महीने से लगे हैं l