युवा समाज सेवी ऋषभ राय ने इजा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव से जनहित कार्यों हेतु किया विचार विमर्श। सामाजिक कुरीतियां मिटाने के लिए लिया संकल्प।

युवा समाज सेवी ऋषभ राय ने इजा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव से जनहित कार्यों हेतु किया विचार विमर्श।
सामाजिक कुरीतियां मिटाने के लिए लिया संकल्प।
सैकड़ों ,गरीबों जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने की है योजना
आइडियल इंडिया न्यूज़ मनोज कुमार पांडे आजमगढ़
आजमगढ़।जनपद के लब्ध प्रतिष्ठित प्रमुख समाजसेवी मंगला राय के भतीजे ऋषभ राय ने जनपद के महाराजा होटल सभागार में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडे से मुलाकात करते हुए अपने द्वारा समाज एवं राष्ट्रहित में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि बचपन से लेकर अब तक मैं अपने बुजुर्गोंको के आदर्शो का अनुसरण करते हुए सदैव समाज के पिछड़े,कमजोर और बेसहारा लोगों का मदद करने में लगा रहता हूं।
मैं स्वयं लोगों के बीच में जाता हूं उनकी समस्याएं जानने का प्रयास करता हूं और यथासंभव उनकी हर मदद करता हूं। समय-समय पर शासन और प्रशासन तक उनकी आवाजों को बुलंद करने में लगा रहता हूं। सामाजिक बुराइयां दूर करना और नई पीढ़ी के युवाओं में राष्ट्रभक्ति, राष्ट्रीय चेतना जगाने का संकल्प मैंने ले लिया है और मैं अपना सारा जीवन जनहित में ही लगाना चाहता हूं। श्री राय ने आगे बताया कि इन दिनों ठंड का प्रकोप बहुत बढ़ गया है जिससे गरीब जनता बहुत पीड़ित है। ऐसे में मैं बहुत जल्दी ही इसी माह में सैकड़ो गरीबों और जरूरतमंदों के बीच में कंबल वितरण का कार्यक्रम करने जा रहा हूं। जिसमें आप लोगों के आशीर्वाद की आवश्यकता है।प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडे ने ऋषभ राय के विचारों की सराहना करते हुए कहा की आज के परिवेश में ऐसे ही नवयुवकों और समाज सुधारक विचारधारा वाले युवा नेताओं ,समाज सेवियों की आवश्यकता है। श्री संजय पांडे ने कहा की युवाओं में बहुत शक्ति एवं ऊर्जा होती है। यदि इस का प्रयोग सकारात्मकता के साथ सामाजिक उन्नयन के लिए किया जाए तो आने वाली पीढ़ियां इसका लाभ पा सकेंगी। आशीर्वाद के रूप में उन्होंने ऋषभ राय को अपने मिशन में सफल होने की हार्दिक शुभकामनाएं देते आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक स्मारिका स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित करते हुए उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर टीपू राय, अवनीश कुंदन विश्वकर्मा चंदू यादव सोनू खान छात्र नेता अनूप राय रवि गॉड आदि की उपस्थिति उल्लेख में रही।