अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होंगी सख्त कार्रवाई*

*अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होंगी सख्त कार्रवाई*

जुड़वा शहर के हर चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस तैनात करना होगा नियमों का पालन ट्रैफिक पुलिस अलर्ट

*आइडिया इंडिया न्यूज़
न्यूज़ सैयद गनी*
*अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र*

आज दिनांक 4 जून2022 को अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कड़क कार्रवाई किए जाने की बात ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज गणेश मोरे की टीम ने की है सभी वाहन चालकों से उन्होंने आह्वान किया है कि वह अपने वाहन चलाते समय सभी जरूरी ट्रैफिक नियमों का पालन करें यदि कोई वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करता नजर नहीं आया तो उस पर सख्त कार्रवाई किए जाने की आदेश उन्होंने दिए हैं जब से गणेश मोरे इन्होंने अचलपुर परतवाड़ा जुडवा शहर में गणेश मोरे ने ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज पद संभाला है तबसे जुड़वा शहर में ट्रैफिक में अधिक सुधार हुआ है लेकिन इस के बाद भी कई वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके कारण उन्हें ऑनलाइन के रूप में चालान दिए जा रहे हैं ऐसे में यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई के आदेश भी ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज उनके द्वारा दिए गए हैं, अमरावती ग्रामीण वाहतूक शाखा की ओर से आज सनिवार को चांदूर बाजार नाका, बस स्टॉप अंजनगाव स्टॉप, जयस्तंभ चौक परतवाड़ा, अचलपुर में अन्य जगहों पर पुलिस ने वाहन चालकों की चेकिंग की गाड़ीयों के डॉक्यूमेंट ना होने पर जैसे लेसन फिटनेस ड्यू होने पर ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें ऑनलाइन चालान दिए जा रहे हैं ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज गणेश मोरे ने कहा कि अधिकांश वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करने के कारण हजारों लोग दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा देते हैं इसलिए यदि नियमों का पालन किया जाए तो दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है टू व्हीलर के लिए हेलमेट जरूरी फोर व्हीलर के लिए सीट बेल्ट जरूरी अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर के वाहन चालकों से ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज गणेश मोरे इन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने का नागरिकों से आह्वान भी किया है नियमों का पालन करना यानी अपनी सुरक्षा अपने परिवार की सुरक्षा है
अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर की ट्रैफिक पुलिस अलर्ट
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होंगी सख्त कार्रवाई

चांदूर बाजार नाके पर गतिरोधक ना होने से दुर्घटनाओं की संभावना हर वक्त बनी रहती है इसलिए वहां गतिरोधक अनिवार्य है
दुर्घटना या अपघात होने की संभावना हर वक्त बनी रहती है
नागरिकों द्वारा शासन प्रशासन की इस ओर ध्यान देने की विनंती की जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति अपघात और दुर्घटना का शिकार ना हो सके, आए दिन कहीं ना कहीं दुर्घटनाओं का शिकार होते हुए लोग दिखाई देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed