जरौना हाल्ट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म निर्माण कार्य बन्द होने से जजसिंह अन्ना सहित सभी रेलयात्रियों में आक्रोश ब्याप्त है।
*जरौना हाल्ट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म निर्माण कार्य बन्द होने से जजसिंह अन्ना सहित सभी रेलयात्रियों में आक्रोश ब्याप्त है।*
आइडियल इंडिया न्यूज़
नसीम अहमद अन्सारी मछली शहर जौनपुर
जौनपुर।मछलीशहर विकासखंड क्षेत्र के जरौना हाल्ट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म निर्माण का ठेका लेने वाले ठेकेदार के गुर्गे राणा सिंह जो रेल ठेकेदार एसोसिएशन का अध्यक्ष है द्वारा और रेल आई डब्ल्यू द्वारा जज सिंह अन्ना को अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी गई है। जरौना हाल्ट रेलवे स्टेशन पर 100 वर्ष पुराने प्लेटफार्म के रिजेक्ट ईट से बिना पानी डाले , गंगा बालू से ,बिना सीमेंट डाले, प्लेटफार्म की दीवाल जुड़वाई पर जज सिंह अन्ना और जरौना के आक्रोशित रेलयात्रियों ने मानक के अनुसार प्लेटफार्म नहीं बनाएं जाने पर प्लेटफार्म बनने से रोक दिया था और प्लेटफार्म भी रेल पटरी से 3 फिट नीचे बना रहा था जो मानक के अनुसार नहीं था प्लेटफार्म की लम्बाई चौड़ाई कितनी है यह न हीं रेल ठेकेदार को पता है और न हीं आई डब्लू
रेलवे को पता है इसका रेल यात्रियों ने बिरोध किया जिसके कारण रेल ठेकेदार और कामगीर मजदूर सब प्लेटफार्म का पैसा हजम कर फरार हो गए हैं श्री मान रेल मंत्री चेयरमैन भारतीय रेलवे जीएम डीआर उत्तर रेलवे से अपील है कि कृपया जरौना हाल्ट स्टेशन पर दिल्ली के रेल अधिकारियों द्वारा जांच कराकर मानक के अनुसार जरौना हाल्ट स्टेशन पर निर्माण कार्य तुरन्त कराएं ।