पति ही निकला गुंजन का हत्यारा पहले पति से फोन पर बातचीत करने से था नाराज

पति ही निकला गुंजन का हत्यारा

पहले पति से फोन पर बातचीत करने से था नाराज
दोस्त के साथ मिलकर हत्या की घटना को दिया था अंजाम

रोशन लाल
आजमगढ़

देवगांव कोतवाली पुलिस ने नन्दापुर गांव में बीते 26 मई को एक व्यक्ति के हाते में मिले महिला के शव की बरामदगी के बाद की गई विवेचना में मिले तथ्यों के आधार पर उसकी हत्या का सफल अनावरण करते हुए मृतका के पति व घटना में शामिल एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मृतका का अपने पहले पति से संबंध रखते हुए फोन पर बातचीत करने से परेशान होकर उसके दूसरे पति ने अपने मित्र की मदद से उसका काम तमाम कर शव को नन्दापुर गांव में छिपा दिया था।
पुलिस के अनुसार, देवगांव थाना क्षेत्र के नन्दापुर निवासी मनोज जायसवाल (चौकीदार) पुत्र रामचन्दर जायसवाल ने बीते 26 मई को थाने में सूचना दिया कि शिवमूरत लखपति चौहान के हाते में करीब 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला है। पुलिस ने महिला के शिनाख्त के लिए पम्पलेट व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार कराया। इस सम्बन्ध में केशरी देवी पत्नी स्व० रामशेष बनवासी निवासी कुढ़िहर थाना बरदह अपने पुत्र मगंलराज व रिश्तेदार सरायन पुत्र राजेन्द्र निवासी औड़िहार थाना सैदपुर गाजीपुर के साथ देवगांव थाने पर आयी। सभी ने शिनाख्त संबंधी सामग्रियों तथा मृतका की फोटो और कपड़ों के आधार पर शिनाख्त कर बताया कि मृतका मेरी लड़की गुंजा है। इस सम्बन्ध में मृतका की मां केशरी देवी की तहरीर पर 4 जून को मृतका के पति जितू बनवासी पुत्र छोटेलाल व चन्दन पुत्र नखड़ू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। इस दौरान जानकारी मिली की मृतका गुंजन उर्फ गुंजा की दूसरी शादी जौनपुर जिले के थाना गद्दी अंतर्गत बुझवा ग्राम निवासी जीतू बनवासी पुत्र छोटेलाल के साथ हुई थी। शादी के बाद भी गुंजा का अपने पहले पति से फोन पर बातचीत होती रही इस बात की जानकारी होने पर जीतू अपनी पत्नी गुंजा पर संदेह जताते हुए उसका काम तमाम कर देने की योजना बनाया और इस साजिश में अपने मित्र चंदन पुत्र नखड़ू निवासी ग्राम ठकठउवां कोतवाली क्षेत्र देवगांव को भी शामिल कर लिया। योजना के अनुसार दोनों ने गुंजा की हत्या कर शव को देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नंदा पुर गांव में सुनसान पड़े हाते में छिपा दिया था। शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कहीं भागने की फिराक में रहे जितू बनवासी पुत्र छोटे लाल व चन्दन पुत्र नखडू को क्षेत्र के डोमनपुर तिराहे से गिरफ्ता कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed