आजमगढ़ में शातिर लुटेरे का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली तीन साथी पहले ही गिरफ्तार, डेढ़ लाख की लूट का खुलासा महिला सशक्तिकरण के तहत पुलिस की सख्त कार्रवाई

आजमगढ़ में शातिर लुटेरे का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली
तीन साथी पहले ही गिरफ्तार, डेढ़ लाख की लूट का खुलासा महिला सशक्तिकरण के तहत पुलिस की सख्त कार्रवाई
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज पठान मार्टीन गंज आजमगढ़
आजमगढ़। बरदह थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान जौनपुर निवासी शातिर लुटेरे आनंद यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, ₹6,300 नकद और एक बाइक बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। एसएसपी ने बताया कि यह अभियान अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान और महिला सशक्तिकरण के तहत पुलिस की दृढ़ कार्यवाही का हिस्सा है।
डेढ़ लाख की लूट का था मुख्य आरोपी, 10 अक्टूबर को गौरा बादशाहपुर निवासी दीपक प्रजापति, जो ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं, से आनंद यादव और उसके साथियों ने अवैध असलहे के बल पर ₹1.5 लाख की लूट की थी। घटना के बाद एसएसपी ने बरदह थाना पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया था। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह देर रात हदीसा-दयालपुर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी आनंद यादव बाइक से वहां पहुंचा और रोकने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने कंट्रोल शॉट किया, जिससे उसके पैर में गोली लगी, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ देवगांव कोतवाली में चोरी का मामला भी दर्ज है।
छह लुटेरे थे गिरोह में शामिल, चार की गिरफ्तारी बरदह थाना क्षेत्र की इस घटना में कुल छह आरोपियों का नाम सामने आया था। इनमें से चार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है
1️⃣ आशुतोष सिंह, निवासी मेंहनाजपुर, आजमगढ़
2️⃣ गौरव जायसवाल, निवासी चंदवक, जौनपुर
3️⃣ विपिन यादव, निवासी बरदह, आजमगढ़
4️⃣ आनंद यादव, निवासी जौनपुर (मुठभेड़ में घायल)
दो अन्य आरोपी — संदीप यादव और शिवम उर्फ पप्पू यादव, दोनों निवासी जौनपुर अब भी फरार बताए जा रहे हैं।
बरामदगी और गिरोह का खुलासा गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो आधार कार्ड, ₹92,000 लूट का नकद, ग्राहक सेवा केंद्र का रजिस्टर, मुहर, इंकपैड और एक मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देकर रकम आपस में बांटते हैं।
महिला सशक्तिकरण व पुलिस की मुहिम
इस मुठभेड़ को पुलिस ने “महिला सशक्तिकरण एवं मिशन शक्ति” के तहत जारी अभियान से जोड़ा है। बरदह क्षेत्र में महिला पुलिस कर्मियों की सक्रिय भागीदारी के साथ यह कार्रवाई की गई। पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसी सख्त कार्रवाइयाँ अपराधियों में भय और समाज में कानून के प्रति विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से की जा रही हैं।