कानून को ताक पर रख कार्यालय का संचालन कर रहे सनकी डीएसपी मोहनिया प्रदीप कुमार , कार्रवाई तो दूर की बात परिवाद लेने से भी कर रहे गुरेज

कानून को ताक पर रख कार्यालय का संचालन कर रहे सनकी डीएसपी मोहनिया प्रदीप कुमार
कार्रवाई तो दूर की बात परिवाद लेने से भी कर रहे गुरेज
विस सूत्री उपाध्यक्ष ने एसपी से की शिकायत,कार्रवाई की मांग
आइडियल इंडिया न्यूज
गुड्डू गुप्ता
नुआंव/कैमूर।सनकी मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार की मनमानी कहे या उनके कार्यालय के मनबढू पुलिस कर्मियों की गुंडई जो कानून को ताक पर रख कार्यालय का संचालन ताल ठोक के कर रहे है।मामला डीएसपी मोहनिया कार्यालय में आवेदन को कर्मियों द्वारा लेने से इंकार करने से जुड़ा हुआ है।जिसकी निंदा चौक चौराहो पर खुल कर हो रही है।उक्त समस्या से खुद रु ब रु हुवे विस सूत्री उपाध्यक्ष नुआंव विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने एसपी को पत्र लिख दोषी पदाधिकारी एवं कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में विस सूत्री उपाध्यक्ष,नुआंव ने बताया कि गत सोमवार को डीएसपी कार्यालय में पत्र देने गया था।उस समय डीएसपी कार्यालय कक्ष से नदारद थे।जब उनके कार्यालय में गया तो तैनात कर्मी ने कहा कि डीएसपी साहब का फरमान है कि कार्यालय में आवेदन नहीं लेना है।मौके से जब हम डीएसपी को वस्तु स्थिति से अवगत करानी चाही तो उन्होंने कॉल ही रिसीव नहीं कीया।जो पुलिस मैन्युअल एवं बीएनएस का घोर उल्लंघन है।इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी कैमूर हरिमोहन शुक्ला ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।तथा जो दोषी होंगे वे दंड के भागी होंगे।किसी को बख्शा नहीं जाएगा,कानून सबके लिए बराबर है।वही डीएसपी ने इस मामले में चुप्पी साध ली।जिससे स्पष्ट है कि असंवैधानिक तरीके से कार्यालय का संचालन डीएसपी मोहनिया प्रदीप कुमार के निर्देश पर ही हो रहा है।