21/08/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

कलयुग के देवता हनुमान जी का दर्शन पूजन कर सेना ने संभाला कार्यभार

0
IMG_20250809_212638_026

कलयुग के देवता हनुमान जी का दर्शन पूजन कर सेना ने संभाला कार्यभार

पटना के महावीर मंदिर में प्रमुख ने सचिव के साथ टेका माथा

कुर्सी संभालते ही अध्यक्ष एक्शन मूड में सीएम को लिखा पत्र

कहा 14 अगस्त तक वैश्य आयोग का करे गठन नहीं तो 17 से रथ के साथ पूरे बिहार का करेंगे भ्रमण

आइडियल इंडिया न्यूज

विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता

स्टेट हेड बिहार,पटना

पटना/डेस्क।वैश्य रक्षक सेना बिहार के पदाधिकारियों ने आज विधवत महावीर मंदिर पटना में कल युग के साक्षात देवता हनुमान जी का दर्शन पूजन कर कार्य भार संभाला।सेना प्रमुख विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने प्रदेश संगठन सचिव व प्रवक्ता मनोज गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ महावीर मंदिर में माथा टेक कार्यालय पहुंच सेना के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल को अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी।तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कुर्सी संभालते ही सेना अध्यक्ष एक्शन मूड में दिखे।वे तत्काल वैश्य आयोग का गठन हेतु सीएम एवं दोनों डिप्टी सीएम को पत्र भेजा।तथा इसकी प्रतिलिपि एनडीए में शामिल पांच दल के अध्यक्ष को भी प्रेषित किया।उन्होंने सरकार को चेताया भी कि अगर 14 अगस्त 25 तक आयोग का गठन नहीं किया गया तो कैमूर जिला के एकता चौक भभुआ से 17 अगस्त को रथ निकाल मांगों के समर्थन में पूरे बिहार का भ्रमण कर 31 अगस्त 25 को पूरे जन सैलाब के साथ पटना में फ्लैग मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।सेना अध्यक्ष ने सीएम को भेजे गए पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि वैश्य समाज के 56 उपजातियों के शैक्षणिक,आर्थिक,राजनीतिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास हेतु एक लंबे अरसे से समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा आयोग के गठन की मांग की जा रही है।परंतु इसे नजरअंदाज कर सरकार आनन फानन में समाज का ध्यान भटकाने हेतु उद्यमी एवं व्यवसायिक आयोग का गठन कर दिया। जबकि ऐसे आयोग से समाज के 56 उपजातियों का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है।उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि जब स्वर्ण आयोग का गठन हो सकता है तो फिर वैश्य आयोग का क्यों नहीं।इस मौके पर संरक्षक डाक्टर राजकुमार आजाद,प्रदेश महासचिव डाक्टर केशव गांधी,संगठन सचिव सह प्रवक्ता मनोज गुप्ता सेना प्रमुख विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed