कलयुग के देवता हनुमान जी का दर्शन पूजन कर सेना ने संभाला कार्यभार

कलयुग के देवता हनुमान जी का दर्शन पूजन कर सेना ने संभाला कार्यभार
पटना के महावीर मंदिर में प्रमुख ने सचिव के साथ टेका माथा
कुर्सी संभालते ही अध्यक्ष एक्शन मूड में सीएम को लिखा पत्र
कहा 14 अगस्त तक वैश्य आयोग का करे गठन नहीं तो 17 से रथ के साथ पूरे बिहार का करेंगे भ्रमण
आइडियल इंडिया न्यूज
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता
स्टेट हेड बिहार,पटना
पटना/डेस्क।वैश्य रक्षक सेना बिहार के पदाधिकारियों ने आज विधवत महावीर मंदिर पटना में कल युग के साक्षात देवता हनुमान जी का दर्शन पूजन कर कार्य भार संभाला।सेना प्रमुख विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने प्रदेश संगठन सचिव व प्रवक्ता मनोज गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ महावीर मंदिर में माथा टेक कार्यालय पहुंच सेना के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल को अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी।तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कुर्सी संभालते ही सेना अध्यक्ष एक्शन मूड में दिखे।वे तत्काल वैश्य आयोग का गठन हेतु सीएम एवं दोनों डिप्टी सीएम को पत्र भेजा।तथा इसकी प्रतिलिपि एनडीए में शामिल पांच दल के अध्यक्ष को भी प्रेषित किया।उन्होंने सरकार को चेताया भी कि अगर 14 अगस्त 25 तक आयोग का गठन नहीं किया गया तो कैमूर जिला के एकता चौक भभुआ से 17 अगस्त को रथ निकाल मांगों के समर्थन में पूरे बिहार का भ्रमण कर 31 अगस्त 25 को पूरे जन सैलाब के साथ पटना में फ्लैग मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।सेना अध्यक्ष ने सीएम को भेजे गए पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि वैश्य समाज के 56 उपजातियों के शैक्षणिक,आर्थिक,राजनीतिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास हेतु एक लंबे अरसे से समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा आयोग के गठन की मांग की जा रही है।परंतु इसे नजरअंदाज कर सरकार आनन फानन में समाज का ध्यान भटकाने हेतु उद्यमी एवं व्यवसायिक आयोग का गठन कर दिया। जबकि ऐसे आयोग से समाज के 56 उपजातियों का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है।उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि जब स्वर्ण आयोग का गठन हो सकता है तो फिर वैश्य आयोग का क्यों नहीं।इस मौके पर संरक्षक डाक्टर राजकुमार आजाद,प्रदेश महासचिव डाक्टर केशव गांधी,संगठन सचिव सह प्रवक्ता मनोज गुप्ता सेना प्रमुख विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।