स्टेट्स एड्स एसोसिएशन का जनपदीय चुनाव संपन्न, सीमा सिंह चुनी गई जिला अध्यक्ष

स्टेट्स एड्स एसोसिएशन का जनपदीय चुनाव संपन्न, सीमा सिंह चुनी गई जिला अध्यक्ष
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
जौनपुर, राज्य स्तरीय संस्था, स्टेट्स एड्स एसोसिएशन का जनपद जौनपुर में जिला स्तरीय चुनाव, जिला महिला चिकित्सा परिसर अंतर्गत दि. 11अगस्त 2025को कराया गया। जिसमें इस विभाग से संबंधित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। सर्वसम्मति से श्रीमती सीमा सिंह को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया । जिसको उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से अपनी स्वीकृति प्रदान की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह के साथ ही अन्य पदाधिकारी का भी चुनाव किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष के रूप में श्री विनोद पाठक ,कोषाध्यक्ष सुनील सिंह, मंत्री महेंद्र कुमार यादव, संगठन मंत्री मिलन कुमार, मीडिया प्रभारी विजय राय एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्रीमती सविता मौर्या, ज्योति सिंह एवं वीरेंद्र यादव के नाम पर सहमति बनी। उल्लेखनीय है कि स्टेटस एड्स एसोसिएशन के माध्यम से जनपद में विभागीय कार्य बहुत ही सुचारु ढंग से किया जाता रहा है और भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या ना आए इसके लिए सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर कार्य करने के लिए संकल्प लिया । इसी के साथ नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम लोग आपस में मिल जुल कर संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए ईमानदारी से कार्य करें।मैं आप सभी लोगों को धन्यवाद व्यापित करती हूं।