डेंगू बुखार, चिकनगुनिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए चलाया गया जनजागृति अभियान

डेंगू बुखार, चिकनगुनिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए चलाया गया जनजागृति अभियान
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल दाहोत्रे पुणे महाराष्ट्र
पुणे । ज़िले के विश्वकर्मा विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ़ फ़ार्मेसी, डी फ़ार्मेसी और बी फ़ार्मेसी के छात्रों ने मार्केट यार्ड क्षेत्र और आनंदनगर क्षेत्र में डेंगू बुखार, चिकनगुनिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए जनजागृति अभियान चलाया। प्रोफ़ेसर श्रीनिवास, प्रोफ़ेसर पूनम तारू और छात्रों ने जनजागृति की। प्रोफ़ेसर विष्णु परब के निर्देशानुसार छात्रों ने इन बीमारियों के बारे में जनजागृति की। इसी प्रकार, ज़िले के जनसेवक श्री सतीश अप्पा टावरे ने भी छात्रों की प्रशंसा की और उनका सहयोग किया।