परतवाड़ा जयस्तंभ चौक शिवतीर्थ में शिवराज्याभिषेक कार्यक्रम का आयोजन*

*परतवाड़ा जयस्तंभ चौक शिवतीर्थ में शिवराज्याभिषेक कार्यक्रम का आयोजन*

संवाददाता सैयद गनी की खास रिपोर्ट*

*अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,

सोमवार दिनांक 6 जून 2022 को परतवाड़ा जयस्तंभ चौक शिवतीर्थ में शिवाराज्यअभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया .शिवाजी महाराज को फूल माला अर्पण कर पूजा पाठ किया गया.जिसमें परतवाड़ा शहर के नागरिक भारी संख्या में मौजूद रहे .साथ ही साथ प्रमोद डेरे , अन्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया . अमरावती से सिंदखेड राजा जालना के लिए यात्रा निकाली गई . अमरावती से 6 जून को चांदूर बाजार ,परतवाड़ा, अंजनगांव ,सुरजी, अनेक जगहों पर होते हुए ग्रंध सम्मान यात्रा निकाली गई !जिस का परतवाडा शहर में सत्कार किया गया! इस दौरान परतवाडा पुलिस का अच्छा बंदोबस्त रहा !अजय साहेबराव लेंडे द्वारा लिखी एक पुस्तक जिस की माहिती इस तरह है की ग्रंध गिनीज बुक में नोट करने का प्रयत्न किया जाए, इस पुस्तक की रुंदी 3 फुट, लंबाई 5 फुट ,वजन 124 किलो है.जिसमें पन्ने 164 है.परतवाड़ा शहर वासियों ने ग्रंध पुस्तक का दर्शन किया .बता दें कि अमरावती से ग्रंध पुस्तक को सिंदखेड राजा जालना मे रखा जाएगा,
इस समय मौजूद प्रमोद डेरे, मराठा संभाजी ब्रिगेड सेना के अचलपुर तालुका अध्यक्ष गोविंद बुरघाटे, अरुण चौधरी, निलेश वेष , लक्ष्मण सुनडे वाले अचलपुर श्री कृष्णा कडु, खड़के, अजभानंद पवार ,सागर लैंडे ,सुनीता पवार ,रूपाली कासदेकर, किसन ताई ठाकरे, दीपाताई तायडे ,निकिता खंडेझोड़े, संदीप गुडदे, दिनेश मुडस्कर, के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed