पत्रकार दत्तात्रेय सयाजी फाल्के आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला सतारा के जिला संघटक बनाए गए

पत्रकार दत्तात्रेय सयाजी फाल्के आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला सतारा के जिला संघटक बनाए गए।
आइडियल इंडिया न्यूज़
अजय मिश्रा नवीमुंबई

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन इकाई सातारा को मजबूती एवं नवीनता प्रदान करते हुए पत्रकार दत्तात्रेय सयाजी फालके निवासी सातारा को जिला संघटक सतारा के पद पर मनोनीत किया गया है। या मनोनयन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डॉ प्रमोद वाचस्पति जी के निर्देश एवं महिला जिला संघटक सतारा धनश्री फरांडे की संस्तुति एवं प्रांतीय महासचिव महाराष्ट्र लक्ष्मण आबा सूर्यवंशी जी, प्रांतीय सरचिटणीस सूर्यकांत कदम जी, प्रांतीय संपर्क प्रमुख शिवाजी रतन कांबले जी एवं जिला अध्यक्ष सातारा मुकुंदराज काकड़े जी से विचार विमर्श के उपरांत किया गया है। इस पूरे विश्वास के साथ की आपके द्वारा संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर संगठन को मजबूत बनाने हेतु अपने जिले में पूर्ण प्रयास किया जाएगा। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। आपको बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
अजय कुमार मिश्र केंद्रीय संयुक्त प्रभारी आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed