राजवीर जनहित संघटना ने अब धारणी शहर में बढ़ाई अपनी ताकत,,,
राजवीर जनहित संघटना ने अब धारणी शहर में बढ़ाई अपनी ताकत,,,
धारणी तालुका शहर अध्यक्ष पद पर शौकत उल्ला, शहर उपाध्यक्ष पद पर अब्दुल गनी, शहर सचिव पद पर असगर हुसैन ,को सौंपी जिम्मेदारी,,,
धारणी शहर के हजारों नागरिकों ने राजवीर संघटना के कार्यकर्ता सम्मेलन में लगाई हाजिरी,,,,
आइडियल इंडिया न्यूज़ अचलपुर संवाददाता सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
आज मंगलवार 7 जून 2022 को राजवीर जनहित संघटना जहां एक और अमरावती शहर के प्रत्येक परिसर में एवं पूर्व क्षेत्र के अलावा मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर में अपनी ताकत लगातार बना रही है वहीं दूसरी ओर अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब पूरी मजबूती के साथ अपने पैर पसार रही है, इसी कड़ी की शुरुआत करते हुए राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष तथा पत्रकार रहमत खान उर्फ रम्मू के मार्गदर्शन में राजवीर जनहित संघटना का धारणी तालुका शहर में आदिवासी भवन में सैकड़ों नागरिकों की उपस्थिति में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था, इस समय राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष तथा पत्रकार रहमत खान उर्फ रम्मू ने धारणी तालुका शहर अध्यक्ष पद पर शौकत उल्ला , शहर उपाध्यक्ष पद पर अब्दुल गनी, शहर सचिव पद पर असगर हुसैन इनकी नियुक्ति कर इन्हें धारणी शहर की जिम्मेदारी सौंपी, इस समय हजारों की तादाद में उपस्थित नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष तथा पत्रकार रहमत खान उर्फ रम्मू ने जोर देते हुए कहां की, हमें अब एकजुट होकर आप लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की विविध समस्याओं के लिए संघर्ष करना होगा किसान भाइयों की समस्याओं को जन आंदोलन के जरिए सरकार तक पहुंचा कर उन समस्याओं का निपटारा करवाना होगा, इसके अलावा विशेषकर मुस्लिम समाज आरक्षण की लड़ाई और मजबूत करनी होगी, जिसमें मुस्लिम समाज के बच्चों को उच्च दर्जे की शैक्षणिक सुविधा प्राप्त हो इसके अलावा सरकारी नौकरियों में स्थान प्राप्त हो, बड़े-बड़े स्कूल कॉलेज निर्माण हो, और मुस्लिम समाज को भविष्य में मिलने वाली मजबूत सुविधाएं प्राप्त हो, रहमत खान ने इस वक्त महा विकास आघाडी के विविध नेताओं एवं कांग्रेस पार्टी का करते हुए यह भी कहा कि महा विकास आघाडी में शामिल अपने आप को मुस्लिम समाज के हितेषी बताने वाले नेता जिन्होंने मुस्लिम समाज का गट्टा वोट हासिल किया है ऐसे नेताओं ने मुस्लिम समाज के साथ सिर्फ खिलवाड़ किया है मुस्लिम आरक्षण पर एक शब्द भी नहीं बोला है और आज भी नहीं बोल रहे ऐसा क्यों,? एवं कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जाहिर करने के बावजूद भी मुस्लिम आरक्षण अब तक नहीं दिया, आखिर कांग्रेस मुस्लिम समाज के गट्टा वोट पर कब्जा जमाए रखना चाहती है इसके लिए ही मुस्लिम समाज को तरह-तरह के लुभाने वाले घोषणा पत्र देकर वोट हासिल करती है क्या,,? लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा, मुस्लिम समाज जागृत हो रहा है युवाओं में जागृति आ रही है , मुस्लिम समाज को दूसरों से खतरा नहीं है बल्कि खुद मुसलमानों से ही है आरक्षण के नाम पर मुस्लिम समाज को हमारा यह मुस्लिम समाज लूट रहा है,, और हर मुस्लिम समाज का युवा एवं बुजुर्ग नागरिक सच बात करने वाली राजवीर जनहित संघटना जैसी संगठनों का साथ दे रहे हैं, रहमत खान ने आगे बताया कि धारणी तालुका से शुरू हुई राजवीर जनहित संघटना की शुरुआत अब संपूर्ण जिले भर के अचलपुर, परतवाड़ा ,चांदूर बाजार ,मोर्शी चांदूर रेलवे ,के अलावा अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी ताकत जल्द ही बढ़ाएगी, रहमत खान के भाषण का समर्थन करते हुए स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने पुरजोर समर्थन किया,, इस वक्त शेख अफसर शेख ,अलीम शेख ,अनीस शेख, एजाज ,शेख बाबू ,शेख आसिफ खान ,अब्दुल फरहान ,फारूक अब्दुल ,शेख फहीम ,शेख फिरोज, शेख इमरान ,इरफान मिस्त्री ,जब्बार मौलाना ,शेख जसवीर बलदार ,शेख जम्मू ,शेख भुरू उर्फ महफूज ,शेख मनजूर, अनीस बैग ,शेख रईस ,रफीक भाई ,राजा भाई ,शेख राजा ड्राइवर शेख अजगर ,शेख रेहान, सद्दाम बैग ,शकील मिस्त्री ,सलीम मेमन ,सरफराज मेमन ,शेख सोहेब ,सैयद अकरम अली, शब्बीर भाई ड्राइवर ,सादिक मैकेनिकल ,शहीद शेख, सुफियान भाई ,शेख अख्तर ,अतीक मैकेनिकल ,शेख अलीम ,शेख बाबू ,डॉ शेख सुपर मैन ,राजिक भाई पंचरवाले शकील शादाब, शेख समीर भाई, मकसूद एस,के के अलावा धारणी शहर के सैकड़ों नागरिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे,,