वीडियो देखें 👉👉 राजवीर जनहित संघटना ने किया 12वीं क्लास के सफल विद्यार्थियों का सत्कार,,, असफल विद्यार्थियों का भी पुष्पगुच्छ देकर बढ़ाया हौसला,
राजवीर जनहित संघटना ने किया 12वीं क्लास के सफल विद्यार्थियों का सत्कार,,,
असफल विद्यार्थियों का भी पुष्पगुच्छ देकर बढ़ाया हौसला,,,
विश्राम गृह में किया विद्यार्थियों का हौसला मजबूत,,,
एंड्राइड मोबाइल छोड़ एमपीएससी= यूपीएससी की तैयारी में लग जाए विद्यार्थी=रहमत खान उर्फ रम्मू
आइडियल इंडिया न्यूज़ संवादाता अचलपुर सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
वीडियो देखें
👇👇👇👇
अमरावती =राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष तथा पत्रकार रहमत खान उर्फ रम्मू की अध्यक्षता में हाल ही में अमरावती बोर्ड 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा परिणाम घोषित हुए जिसमें अमरावती शहर एवं जिले भर से सैकड़ों विद्यार्थियों ने पास होकर बाजी मारी, इस बात को मद्देनजर रखते हुए और शैक्षणिक भविष्य की शुभकामनाएं देने के उद्देश्य राजवीर जनहित संघटना की ओर से विश्राम गृह पर बैठक आयोजित कर चपरासीपुरा, बिच्छू टेकड़ी ,राहुल नगर, इनक्यापूरा, ,चमनशाह वाली, वडाली ,तपोवन ,फ्रेजरपुरा के अलावा मुस्लिम पश्चिम परिसर के विद्यार्थियों का भी पुष्प कुछ एवं मिठाइयां देकर सत्कार किया गया, इस समय राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष तथा पत्रकार रहमत खान ने 12वीं के सफल पास हुई विद्यार्थियों को अपने आगे के शैक्षणिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाएं और हो सके तो ग्रेजुएशन के बाद एमपीएससी ,यूपीएससी का मार्ग अपनाएं, रहमत खान ने उपस्थित विद्यार्थियों को यह भी कहा कि अच्छे मित्र बनाएं अच्छे मित्रों की साथ रहकर अपनी शैक्षणिक भविष्य उज्जवल बनाने की हर पल प्रयास करें किसी के बहकावे में आकर अपना भविष्य बर्बाद ना करें आपकी पढ़ाई पर आपके माता-पिता और को काफी गर्व है और रहता है उनके सपनों को पूरा करने का प्रयास करें, रहमत खान ने आगे यह भी कहा कि एंड्राइड मोबाइल लो का दौर शुरू है ऐसे मोबाइल से दूर रहे समय-समय पर ही एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल शैक्षणिक कामकाज के लिए इस्तेमाल करें, इसके अलावा रहमत खान ने यह भी कहा कि 12वीं की परीक्षा में जो विद्यार्थी नापास असफल हुए हैं वह हिम्मत ना हारे कारण की (हार के बाद ही जीत होती है )और अपना हौसला हिम्मत बड़ा कर रखें आने वाले कुछ ही दिनों में उन 12वीं के विद्यार्थियों का फिर से परीक्षा ली जाएगी और इसमें जरूर ,जरूर 100/ परसेंट आज जो विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में नापास असफल हुई है वह आने वाले कुछ ही दिनों में पास सफल हो कर बताएंगे और उन सफल विद्यार्थियों का भी राजवीर जनहित संघटना बड़े धूमधाम से सत्कार करेंगी राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान ने यह भी कहा कि भविष्य में यदि शैक्षणिक कार्यों को लेकर किसी भी विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या तकलीफ शैक्षणिक दृष्टिकोण से आती है तो वह विद्यार्थी सीधे राजवीर जनहित संघटना से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवाएं, बताया जाता है कि राजवीर जनी संघटना की शहर एवं जिले भर की पूरी टीम लगातार जनता की तकलीफों को दूर करने का प्रयास करने का काम करते रहती है एवं विविध प्रकार के उपक्रम भी चलाते रहती है इसी का कारण है कि राजवीर जनहित संघटना की लोकप्रियता सामान्य नागरिकों में बढ़ती जा रही है ,,,इस समय रिजवान खान ,मोबीन खान ,मोहम्मद राजीक ,मोहम्मद खान आवेश खान ,जाफर, फरीद खान ,अयान खान ,सचिन ,कुणाल ,रोहन ,ऋषि, अमन ,चेतन ,रियाज ,तालिब, देवेश ,प्रकाश ,,जैन ,तालिब ,के अलावा सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे