नागपुर एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल में वर्ल्ड कैंसर सरवाइवर्स दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
नागपुर एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल में वर्ल्ड कैंसर सरवाइवर्स दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
संवाददाता सैयद गनी की खास रिपोर्ट
अचलपुर ,अमरावती ,नागपुर ,महाराष्ट्र
आज शनिवार दिनांक 11 जून 2022 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नागपुर एच सी जी ,कैंसर हॉस्पिटल मैं वर्ल्ड कैंसर सर्वाइवर डे 2022 को कार्यक्रम का आयोजन जिस में गीत और संगीत के साथ डॉक्टर्स एंड नर्सें और कैंसर मरीजों और डॉक्टरों को वर्ल्ड कैंसर दिवस के अवसर पर डॉक्टरों को गिफ्ट भी प्रदान किए गए साथी कैंसर मरीजों को गिफ्ट प्रदान किए गए जिससे मरीजों के परिजनों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वर्ल्ड कैंसर सरवाइवर्स दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जो लोग एच सी जी कैंसर हॉस्पिटल से कैंसर का इलाज संपूर्ण करके अपने घर लौटे हैं उन्हें भी इस प्रोग्राम में आमंत्रित कर बुलाया गया था जिसमें उन्हें ज्यादा जिंदगी जीने का हौसला पैदा हुआ देखने में आता है कि कैंसर की बीमारी से लोग घबरा जाते हैं डर जाते हैं उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए ऐसा नागपुर के एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल के मरीजों और उनके माता-पिता ने कहां है जान है तो जहान है मरीजों ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा के डॉक्टर और नर्स ने हमें बहुत सहयोग किया इलाज के दौरान अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हुई हम तहे दिल से डॉक्टर और नर्स का धन्यवाद अदा करते हैं ऐसा मरीजों द्वारा और छोटे बच्चों द्वारा जिन का इलाज एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा है या पूर्ण हो चुका है कैंसर के मरीजों ने बार-बार धन्यवाद के शब्दों का तालियों के साथ स्वागत किया गया किया एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टॉप मरीजों दौरा किया गया है यदि अगर किसी इंसान को कोई तकलीफ के दौरान यह रिपोर्ट में कुछ कैंसर के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नागपुर शहर के एच सी जी ,कैंसर हॉस्पिटल कलमना रिंग रोड नागपुर से संपर्क कर तुरंत इलाज शुरू किया जाए
यहां कैंसर के मरीजों को और उनके परिजनों को सुविधाएं यानी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य भी किया जाता है आपको बता दें की इस वर्ल्ड कैंसर सर्वाइवर दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपने हाथों से केक भी काटा खुशी का माहौल बच्चों में नजर आया एच सी जी कैंसर हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होता सभी के साथ एक जैसा सुलूक किया जाता है आपको बता दें की पेशेंट को राहत पहुंचाने का कार्य यानी सफलतापूर्वक मरीजों को तंदुरुस्त बनाने का संपूर्ण कार्य डॉक्टर द्वारा किया जाता है
इस वर्ल्ड कैंसर सर्वाइवर दिवस के अवसर पर डॉ अजय मेहता ,डॉ सुचित्रा मेहता ,डॉ कमलजीत कौर, वैंकटेश वरलु ,मारापाका, डॉ निशाद धकाते , डॉ आशीष भांग ,डॉक्टर आफरीन, डॉ शियाज डॉक्टर निखिल पांडे इमरान अली खान, मुस्ताक खान, सैय्यद शैफ, सैयद गनी, साबिर खान
अन्य डॉक्टर और नर्स भारी संख्या में उपस्थित थे