अचलपुर सरमसपुरा पोलिस स्टेशन अंतर्गत मेघनाथपुर, राजश्री ऑनलाइन लॉटरी की दुकान पर पुलिस की छापेमारी

अचलपुर सरमसपुरा पोलिस स्टेशन अंतर्गत मेघनाथपुर, राजश्री ऑनलाइन लॉटरी की दुकान पर पुलिस की छापेमारी

भारत थोरात पर गुनाह दाखल

आइडियल इंडिया न्यूज़ संवादाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट

अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

अमरावती शहर वा ग्रामीण क्षेत्रों के विविध जगहों पर अवैध रूप से ऑनलाइन लॉटरी शुरू है सरमसपुरा पुलिस स्टेशन थानेदार शुलभा राऊत पेट्रोलिंग के लिए बाहर रोड पर निकले तो गुप्त माहिती के अनुसार इस के पश्चात आज अचलपुर सरमसपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत में आने वाले मेघनाथपूर फाटे के पास अवैध रूप से लोगों को लूटने का काम चलाया जा रहा है फिर राजश्री ऑनलाइन लॉटरी दुकान पर पुलिस ने मारी रेट, माहिती इस प्रकार की थी कि ऑनलाइन लॉटरी पर लोगों से अवैध रूप से पैसे लुटे जा रहे हैं, जिसके पश्चात अचलपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत मैं आने वाले मेघनाथ पुर फाटा बस स्टैंड और राज श्री ऑनलाइन लॉटरी दुकान पर जाकर पुलिस ने छापेमारी की, छापामारी से पहले महाराष्ट्र शासन के कोई भी कागज पत्र या कोई भी परवानगी ऐसे कोई कागज पत्र ना होने पर छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर अवैध रूप से चल रहे राजश्री ऑनलाइन लॉटरी चलाने वाले पर गुनाह दाखिल किया पुलिस ने उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक साहित्य सहित नगदी रकम 1,28,600 रुपए का मुद्देमाल जप्त किया गया
आरोपी क्रमांक 1-विक्की प्रेमदास सरोदे वाय 32 वर्षीय रहवासी परतवाड़ा ,2-पवन शामराव सरदार रा,घोडगांव अचलपुर, यह दो आरोपियों को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया,उस वक्त घटनास्थल से आरोपी 3-भारत प्रलहाद थोरात, व्हाय 45 वर्ष रा परतवाड़ा सदर ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूटर और आगे की कार्रवाई तीन आरोपियों को अटैक कर पुलिस स्टेशन सरमसपुरा मैं गुनाह दाखिल किया गया ,

सदरची कार्यवाही माननीय अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश बारगढ़ माननीय अपार पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत सातव उपाविभाया पुलिस अधिकारी श्री अतुल कुमार नवगिरे साहब के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक शुभा राउत, पुलिस हेड कांस्टेबल सुधीर काले, पुलिस हवा पंकज ठाकरे , सिद्धांत ढोले चालक पुलिस कांस्टेबल प्रेमानंद झाड़े ने यह कार्यवाही को अंजाम दिया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed