राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ का माजी पालक मंत्री डॉ सुनिल देशमुख ने किया सत्कार,,,

राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ का माजी पालक मंत्री डॉ सुनिल देशमुख ने किया सत्कार,,,

लालखडी के मुशायरे मे लाखों नागरिको की,रही मौजूदगी,,,

मुशायरे के अध्यक्ष की जवाबदारी थी रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार पर,,,

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

अमरावती, राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष तथा पत्रकार रहमत खान उर्फ रम्मू की अध्यक्षता,में लालखड़ी परिसर के सूफियान ख़ान फक्शन हाल में मुशायरे का आयोजन किया गया था, इस मुशायरे,में, नेशनल प्रॉपर्टी के,हाजी इरफान सेट,हमीद शाददा, रेहान पहलवान, अनिक मास्टर, शफीक राजा, नसीम खान उर्फ पप्पू, पत्रकार अली अजगर, इकबाल साहिल,जावेद ईशती, अकिल बाबू, रफ्फू पत्रकार, लाइकपटेल,के अलावा भारी तादाद में जनप्रतिनिधि, कि, मौजूदगी, में,माजी, पालकमंत्री,तथा, कॉन्ग्रेस के महाराष्ट्र उपदयक्ष, डॉक्टर, सुनिल देशमुख ने, राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष तथा पत्रकार रहमत खान उर्फ रम्मू तथा मुशायरे के अध्यक्ष, का लालखड़ी परिसर के अलावा मुस्लिम बहुल परिसर के विविध परिसरो से मौजद लाखो, नागरिकों, सामने, पुष्प गुच्छ देकर, सत्कार, किया, इस पर राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार ने कहा कि आजकल,लोग, नेताओ का सत्कार करने के लिए भागम भाग करते है उनके साथ फ़ोटो खिंचवाने, के लिए उन, नेताओं के आगे पीछे फिरते रहते हैं, लेकीन, अपने आप को इस तरह बनाओ, की नेता, खुद आप का सत्कार करे, इन्हें नेता कोन बनाता है, आप लोग, लेकिन कभी आपने, इन, नेताओके हातो खुद का सत्कार नही करवाया, बल्कि उस नेता, आप ही ने आज सत्कार किया है, रहमत खान उर्फ रम्मू ने आगे कहा की अपने आपको ऐसा बनाओ की खुद नेता आपका,सत्कार करने पर मजबूर होजाए, लेकीन इस बात पर कभी, हमारे, मुस्लिम, सामाजसोचा ही नही लेकीन मैने आप सभी की दुआवो से और आप लोगो के सहयोग से अपना सत्कार कर दिखाया,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed