*राजवीर जनहित संघटना का अमरावती जिलाधिकारी को निवेदन,*,

*राजवीर जनहित संघटना का अमरावती जिलाधिकारी को निवेदन,*,

बिच्छू टेकड़ी ,राहुल नगर, चपरासीपुरा ,के मुस्लिम समाज के नागरिकों को तुरंत दिया जाए पीआर कार्ड,,,

ईट भट्ठे की खाली पड़ी सरकारी जमीन बेघर, गरीब ,मोल मजदूरी करने वाले नागरिकों को दिए जाने की मांग,,

ईट भट्ठे के सरकारी खुली जमीन से भू ,माफियाओं का कब्जा हटाए —–रहमत खान,

आइडियल इंडिया न्यूज़ संवाददाता
सैयद गनी

अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

 

 

अमरावती –राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष तथा पत्रकार रहमत खान उर्फ रम्मू के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के आधार पर जिलाधिकारी, महानगरपालिका आयुक्त, तहसीलदार अमरावती तथा नजूल महसुल विभाग के तहसीलदार को निवेदन सौंपा गया इस निवेदन में यह मांग की गई है कि बिच्छू टेकड़ी ,राहुल नगर , चपरासीपुरा, वडाली, देवी नगर ,गजानन नगर,परिसर में गत दिनों पीआर कार्ड को लेकर सर्वे किया गया था परंतु उस सर्वे के दौरान मुस्लिम समाज के नागरिकों के घरों का सर्वे भी किया गया था लेकिन कुछ विशिष्ट समाज के नागरिकों के घरों के पीआर कार्ड बनकर तैयार हो चुके हैं इसके बावजूद भी उन गरीब नागरिकों को पीआर कार्ड अब तक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं ऐसा क्यों,? इसके अलावा मुस्लिम समाज के घरों के नागरिकों को पीआर कार्ड उपलब्ध कराना तो छोड़िए उन मुस्लिम समाज के नागरिकों के पीआर कार्ड के नाम महानगर पालिका की यादी में भी नहीं आए हैं ऐसा क्यों,,? बिच्छू टेकड़ी में मुस्लिम समाज के नागरिकों के साथ पीआर कार्ड ना देकर कौन अन्याय कर रहा है और कौन सा राजनेता है जो मुस्लिम समाज के नागरिकों को पीआर कार्ड से दूर रख कर राजनीति कर रहा है,,? इस बात को गंभीरता से लेते हुए राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने जिलाधिकारी एवं महानगर पालिका के अलावा तहसीलदार एवं नजूल तहसीलदार को निवेदन सौंप कर मांग की है कि बिच्छू टेकरी ,राहुल नगर, चपरासीपुरा के रहवासी मुस्लिम नागरिकों के घरों का दोबारा सर्वे कर शीघ्र ही पीआर कार्ड से वंचित मुस्लिम समाज के नागरिकों को पीआर कार्ड उपलब्ध कराएं, और मुस्लिम समाज के साथ राजनीति करने वाले महानगर पालिका के कर्मचारियों पर अंकुश लगाएं जो स्थानिक कुछ राजनेताओं के कहने पर नागरिकों के साथ राजनीति कर रहे हैं, और चेहरा देखकर कुछ राजनेताओं के इशारे पर जाति के आधार पर मुस्लिम समाज को पीआर कार्ड से उपलब्ध होने से दूर रख रहे हैं, इसके अलावा रहमत खान ने निवेदन में यह भी बताया है कि इस तरह के हाल गजानन नगर, देवी नगर ,वडाली ,परिसर के भी है ,इसके अलावा यह भी बताया गया है कि ईट भट्टी की सरकारी जमीन जो खुली पड़ी है इन सरकारी जमीनों पर बिच्छू टेकड़ी, राहुल नगर ,परिसर के जो लोग किराए के मकानों में भारी भरकम किराए देकर रह रहे हैं कई वर्षों से ऐसे नागरिकों को ईट भट्टी खाली पड़ी सरकारी जमीन पर झोपड़या बनाने की अनुमति दी जाए, इसके अलावा जिन ईट भट्टी के मालको का लीच पत्ता खत्म हो चुका है ऐसे ईट भट्टा मालको से महसूल विभाग ने सरकारी ईट भट्टी की जमीन सरकार के ताबे में ले लेनी चाहिए इसके अलावा जो भू माफियाओं ने ईट भट्टा की जमीन पर रेती, गिट्टी ,मुरूम ,डालकर और फेंसिंग,वाल कर अवैध कब्जा जमा कर उस सरकारी जमीन का अवैध इस्तेमाल कर रहे हैं ,ऐसे भू,माफियाओं से भी सरकारी ईट भट्टी की जमीन को अपने कब्जे में लेकर गरीब ,बेघर ,मोल मजदूरी करने वाले नागरिकों को झोपड़ी बनाने के लिए अनुमति देनी चाहिए और ऐसा सरकार का नियम भी है परंतु ना जाने जिलाधिकारी का महसूल विभाग एवं तहसीलदार का विभाग कौन सी कुंभकरण की नींद सो रहा है जो गरीबों के हित में कदम नहीं उठा रहा है रहमत खान ने इस वक्त निवेदन देते समय 15 दिनों का वक्त दिया है यदि 15 दिनों में इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बिच्छू टेकड़ी ,राहुल नगर ,वडाली ,देवी नगर ,गजानन नगर, परिसर के नागरिकों को लेकर तीव्र जन आंदोलन किया जाएगा इस तरह की भी चेतावनी रहमत खान ने दी है निवेदन देते वक्त शेख जैनुद्दीन ,रिजवान खान, शेख सलमान, शेख अदनान ,मुदस्सिर जमाल, इरफान खान, अमीन पठान, सुमित मेश्राम ,पीयूष गवई ,राहुल शिरसाट, रशीद खान ,अब्दुल राजिक, मोबीन खान ,खालिक टेलर ,आसिफ खान ,मनोज डोंटी, मुनव्वर उपरेलू ,शशिकला नीतनवरे ,राजू दामले ,संजय वानखेडे ,श्याम पुरखे ,ऋषिकेश हाफिज अकील ,के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed