प्रयागराज में तैनात गाजीपुर निवासी दारोगा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में पाए जाने से हड़कंप,*
*प्रयागराज में तैनात गाजीपुर निवासी दारोगा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में पाए जाने से हड़कंप,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
*प्रयागराज।* प्रयागराज के नवाबगंज थाने में तैनात दारोगा अतुल कुमार सिंह का शव शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। बाथरूम में बाल्टी और मग के पास उनकी चप्पलें भी पड़ी थीं। सूचना मिले पर फॉरेंसिक जांच टीम ने मौके का मुआयना किया। उधर मौत की सूचना मिलने पर मृतक दरोगा के घर में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि नवाबगंज थाने में तैनात अतुल सिंह पुलिस विभाग में दरोगा पद पर कार्यरत थे. वह गाजीपुर जिले के रहने वाले थे, उनका पूरा परिवार लखनऊ में रहता है। नवाबगंज चौराहे पर लिए किराए के मकान पर वह अकेले रहते थे। वह मकान रिटायर्ड रेल चालक राधेश्याम यादव का है।
आज सुबह हर रोज की तरह सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी थाने पहुंचे. थाने में ही तैनात पुलिस कर्मचारियों ने सुबह जब फोन किया तो फोन नहीं उठा। इसके बाद कई बार कॉल करने पर भी कॉल रिसीव नहीं किया गया।