*TGT फार्म भरने गए व्यक्ति की साइबर कैफें के बाहर से बाइक हुई चोरी, नहीं दर्ज हुई तहरीर*
*TGT फार्म भरने गए व्यक्ति की साइबर कैफें के बाहर से बाइक हुई चोरी, नहीं दर्ज हुई तहरीर*
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
जौनपुर – नगर के थाना लाइनबाजार अंतर्गत क्षेत्र टीडी कॉलेज पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर मुस्कान साइबर कैफें के बाहर लाक की हुई काले रंग की पैशन प्रो बाइक जिसका नम्बर UP62AC 6971 को शातिर चोरों ने बनाया अपना निशाना, पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर शातिर चोरों ने बड़े आराम से बाइक चोरी की घटना को दिया अंजाम, बड़ी हैरत की बात यह हुई की एक व्यक्ति अमितेन्द्र कुमार अस्थाना निवासी सद्भावना कालोनी निकट जौनपुर सिटी स्टेशन की बाइक पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सरेराह चोरी हो जाती हैं और जिसकी सूचना पीड़ित व्यक्ति द्वारा तत्काल डायल 112 पुलिस को दिया जाता है मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस छानबीन के बाद पीड़ित व्यक्ति को बाइक चोरी की एफआइआर दर्ज कराने के लिए स्थानीय थाना पर जाने को कहते हुए बाइक चोरी की घटना को अपने कालर पर दर्ज कर चली जाती हैं। वहीं जब बाइक चोरी की लिखित तहरीर देने पीड़ित व्यक्ति लाइनबाजार थाने पहुचता है तो थाने पर यह कह कर उन्हें चलता बना किया जाता है कि थाना प्रभारी नहीं है कल सुबह आना।