जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत – पांच के खिलाफ मुकदमा, दो गिरफ्तार –
जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत –
पांच के खिलाफ मुकदमा, दो गिरफ्तार –
आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश पान्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)।
थाना क्षेत्र के रामपुर भोंडी गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में उपचार के अभाव में एक अधेड़ की मौत हो गई । जिसके बाद सक्रिय हुई मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफतार कर लिया । मिली जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर भोंडी़ गांव में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही अजीत , फूलचन्द्र व रमेश पुत्रगण रामदुलार लाठी-डण्डों और चाकू से लैस होकर राजदेव पर हमला कर राजदेव के पेट मे चाकू से प्रहार कर दिया जिससे राजदेव को गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल राजदेव को उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । जिला चिकित्सालय में उनकी हालत गंभीर देख चिकित्साधिकारी ने मेडिकल कालेज वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । सोमवार को सुबह परिजन उन्हें वाराणसी ले गए । जहां मंगलवार की शाम उपचार के दौरान राजदेव की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। मारपीट के बाद हमलावर भी भाग खड़े हुए । इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है । जिसमे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। मौके पर तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।