भाजपा के शासन में न्याय के लिए भटक रही अबला – चेयरमैन ने अबला की बैनामा सुदा आराजी पर बनवाया इंटर लाकिंग ब्रिक्स रोड –
भाजपा के शासन में न्याय के लिए भटक रही अबला –
चेयरमैन ने अबला की बैनामा सुदा आराजी पर बनवाया इंटर लाकिंग ब्रिक्स रोड –
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के शासन में अपनी बैनामा सुदा आराजी पर सत्ता की हनक पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपनी सुविधा के लिए बनवाए गए इंटर लाकिंग ब्रिक्स रोड को लेकर न्याय के लिए भटक रही है । जबकि सत्ता की हनक पर अपनी सुविधा के लिए अबला की बैनामा सुदा आराजी पर नगर पालिका परिषद की ओर से इंटर लाकिंग ब्रिक्स रोड बनाए नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू अपनी सफलता पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं । कारण की उनके सत्ता पक्ष से जुड़े होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी अबला की सुनवाई नहीं कर रहे । जबकि पीड़िता अबला ज्योति जायसवाल ने अधिशासी अधिकारी से लेकर एसडीएम मछली शहर, जिलाधिकारी जौनपुर , मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के साथ ही प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार तक के दरबार में गुहार लगा चुकी है । बताया जाता है कि मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू द्वारा नगर के नई बाजार मोहल्ला स्थित अपने नए आवास पर आने जाने के लिए सकरे रास्ते को चौड़ा करने के लिए पीड़ित महिला ज्योति जायसवाल पत्नी रूप चंद जायसवाल की बैनामा सुदा आराजी पर बगैर उसकी रजामंदी के अवैध रूप से नगर पालिका परिषद की ओर से इंटर लाकिंग ब्रिक्स रोड बनवा दिया । जिसे लेकर पीड़िता ज्योति जायसवाल अधिशासी अधिकारी से लेकर एसडीएम मछली शहर, जिलाधिकारी जौनपुर, के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई । जिसकी जांच में सम्बन्धित राजस्वकर्मी द्वारा उक्त मार्ग को अवैध करार देते हुए उक्त अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया गया । लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । आलम यह रहा कि सत्ता की हनक के आगे लगभग दो वर्ष से पीड़िता न्याय के लिए दर दर भटक रही है । नगर के गजराजगंज मोहल्ला निवासी ज्योति जायसवाल पत्नी रूप चंद जायसवाल ने बताया कि उसकी 30 ×50 फिट की बैनामा कराई गई आराजी पर नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू को लाभान्वित करने हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा इंटर लाकिंग ब्रिक्स रोड का निर्माण कराया गया । जिसकी जांच हल्का लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा है कि खतौनी में ज्योति की जमीन की चौड़ाई 30 फीट दर्ज है, जबकि मौके पर उत्तर तरफ 22 फीट आठ इंच ही है । हल्का लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि उक्त आराजी पर कोई रास्ता अभिलेखों में दर्ज नहीं है । फिलहाल सत्ता की हनक पर नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने एक गरीब अबला की बैनामा सुदा बेशकीमती आराजी पर अपनी सुविधा के लिए रास्ता बनवाने से कोई गुरेज नहीं किया ।