राजवीर संघटना ने सौंपा उप जिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक को निवेदन
राजवीर संघटना ने सौंपा उप जिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक को निवेदन,,
*धारणी एवं मेलघाट के गरीब मरीजों के लिए अस्पताल में ब्लड बैंक 24 घंटे शुरू रखने की मांग*
गरीब मरीजों को खून नहीं मिलता लेकिन रुपए लेकर दलाल लोग मरीजों को कहां से उपलब्ध कराते हैं खून,?;—शौकत उल्ला
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अमरावती/ धारणी -राजवीर जनहित संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला के नेतृत्व में उप जिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक को निवेदन सौंपा गया निवेदन में बताया गया कि आए दिन सीकलेस के मरीज बारिश के मौसम के कारण दिनों दिन लगातार बढ़ते जा रहे हैं इस बात के मद्देनजर उप जिला अस्पताल में ब्लड बैंक तो है परंतु यह ब्लड बैंक से गरीब मोल मजदूरी करने वाले आदिवासी भाइयों एवं मुस्लिम समाज के अलावा विविध समाज के गरीब मरीजों को समय पर खून नहीं मिल पाता है, इसके एवज में उप जिला अस्पताल के इर्द-गिर्द ऐसे दलाल भी सक्रिय है जो गरीब जरूरतमंद मरीजों से रुपए लेकर ब्लड/ खून उपलब्ध कराते हैं शौकत उल्ला ने यह सवाल भी किया है कि इन दलालों को ब्लड बैंक से मरीजों के लिए खून पैसे लेने के बाद कैसे उपलब्ध होता है,?
कहीं इस तरह के कामों में अस्पताल के कर्मचारियों की मिलीभगत तो नहीं है जो यह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं,? जिसकी शिकायत नागरिकों ने राजवीर संघटना के तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला के पास की थी इस बात की गंभीरता को समझते हुए शौकत उल्ला ने वैद्यकीय अधीक्षक को निवेदन सौंप कर यह मांग की है कि गरीब आदिवासी एवं मुस्लिम समाज के अलावा विविध समाज के मरीजों को उप जिला अस्पताल से 24 घंटे आवश्यकता अनुसार ब्लड/ खून उपलब्ध कराएं कारण की समय नहीं रहते हुए मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर जिस मरीज को खून की आवश्यकता होती है उसे समय पर कहते हैं की मरीज को ब्लड/ खून लगाना पड़ता है और यह मरीज के रिश्तेदार भागमभाग करते नजर आते हैं बताया जाता है कि डॉक्टर मरीजों के रिश्तेदारों को बुरहानपुर ,अमरावती से ब्लड/ खून लाने के लिए कहते हैं या फिर मरीज को बुरहानपुर, अमरावती ले जाने के लिए कहा जाता है जिसमें मेलघाट ,धारणी के रास्तों की हालत दयनीय होने के कारण मरीज को रास्ते में ही मौत का सामना करना पड़ता है इस बात से क्रोधित होकर राजवीर संघटना के तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला ने वैद्यकीय अधीक्षक को चेतावनी देते हुए कहा कि इसके बाद यह सब नहीं चलेगा यहां उप जिला अस्पताल में दलालों को ब्लड/ खून रुपए देने पर आसानी से मिल जाता है लेकिन गरीब आदिवासी एवं मुस्लिम समाज के नागरिकों के अलावा विविध समाज के नागरिकों के मरीजों को ब्लड/ खून इलाज के दौरान क्यों नहीं मिल पाता,? शौकत उल्ला ने कहा कि हम भी राजवीर संघटना के माध्यम से रक्तदान शिविर रखते हैं परंतु जो रक्तदान शिविर रखकर हम खून अस्पताल में जमा कराएं के उन ब्लड/ खून का गरीब मरीजों पर और सप्ताह अनुसार इस्तेमाल होना चाहिए जिस पर वैद्यकीय के अधीक्षक ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि राजवीर संघटना के शौकत उल्ला की मांग पर हम जरूर काम करेंगे और उन्हें सहयोग करेंगे, बताया जाता है कि राजवीर जनहित संघटना के तालुका अध्यक्ष शौकत उल्ला के इस कदम से संपूर्ण धारणी शहर में सामान्य एवं गरीब नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ रही है बताया जाता है कि राजवीर संघटना जब से धारणी में अपने पैर जमाई है सबसे अनेक मुद्दों पर कार्य कर नागरिकों की समस्याओं का समाधान कर रही है, निवेदन देते समय रफीक कुरैशी, अजगर हुसैन, शहजाद मास्टर, मोहम्मद सोहेल, कदीर भाई एजाज भाई, शोएब, फइम, इसराइल, अब्दुल गनी, ताज मोहम्मद, इरफान भाई, के अलावा सैकड़ों उपस्थित थे