*रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर,* *27 महीनों से बंद रायबरेली-जौनपुर इंटरसिटी फिर लौटेगी पटरी पर* कई अन्य ट्रेनें भी दौड़ती आएंगी नजर
*रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर,*
*27 महीनों से बंद रायबरेली-जौनपुर इंटरसिटी फिर लौटेगी पटरी पर*
कई अन्य ट्रेनें भी दौड़ती आएंगी नजर
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
22 मार्च 2020 से बंद दैनिक यात्रियों की सबसे पसंदीदा ट्रेन जौनपुर-रायबरेली इंटरसिटी सहित अन्य ट्रेनें जल्द पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। रेलवे बोर्ड ने रायबरेली से जौनपुर इंटरसिटी सहित गोंडा से जौनपुर जं0 से होकर वाराणसी इंटरसिटी ,डीडीयू जं0 से जंघई, प्रतापगढ़, रायबरेली होकर लखनऊ चारबाग की तरफ जाने वाली ट्रेनों के संचालन को लेकर हरी झंडी दे दी है।
रेलवे बोर्ड से निर्देश मिलते ही उत्तर रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय की तरफ से ट्रेनों के रैक तैयार करने के लिए संबंधित मंडल प्रबंधकों को पत्र जारी किया गया है ताकि जल्द से जल्द ट्रेनों को पटरी पर उतारा जा सके। इन ट्रेनों में छावनी रेलवे स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।
लखनऊ मंडल कार्यालय ने ट्रेनों के संचालन को लेकर उनकी तरफ से प्रस्ताव रेलवे के पास भेजा गया है जो ट्रेन अभी नहीं चली हैं, उनका भी संचालन जुलाई के अंतिम सप्ताह तक होने की उम्मीद है। रेलवे द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालना में रैक तैयार करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है ताकि जल्द से जल्द ट्रेनें दोबारा पटरी पर लौट सकें।
*इन ट्रेनों का होगा संचालन*
14201 व 02 जौनपुर-रायबरेली-जौनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14213 व 14 वाराणसी-गौंडा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14261 व 62 पंडित दीनदयाल उपाध्याय-लखनऊ चारबाग साप्ताहिक एकात्म एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14095 व 96 दिल्ली-सराय रोहिला-चंडीगढ़-दिल्ली सराय रोहिला हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस,14545 व 46 फारूख नगर-सहारनपुर-फारूख नगर एक्सप्रेस, 14603 व 04 सहरसा-अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस, 22424 व 23 अमृतसर-गोरखपुर-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 14618 व 17 अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का संचालन जल्द आरंभ हो जाएगा।