राजवीर संघटना ने धारणी सब्जी मंडी के किसान भाइयों को न्याय देने की की मांग*
*राजवीर संघटना ने धारणी सब्जी मंडी के किसान भाइयों को न्याय देने की की मांग*
* आदिवासी किसान भाइयों को इंसाफ दिलाने मुख्याधिकारी को सौंपा निवेदन,,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अमरावती/ धारणी -राजवीर जनहित संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला के मार्गदर्शन में गरीब किसान भाइयों एवं आदिवासी भाइयों तथा विविध समाज के सब्जी मंडी के व्यापारियों को इंसाफ दिलाने के लिए मुख्याधिकारी को हाल ही में वार्ड अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने निवेदन सौंपा , वार्ड अध्यक्ष शेख इरफान कुरैशी ने निवेदन में बताया है कि सर्वे नंबर 126 सब्जी मंडी से मच्छी बाजार तक टीन का शेड आधा अधूरा डाला गया है, जिसके कारण सब्जी मंडी में आने वाले एवं अपना छोटा- मोटा व्यवसाय करने वाले गरीब आदिवासी एवं किसान भाइयों एवं विविध समाज के व्यापारियों को बारिश के दिनों के अलावा ग्रीष्मकाल में भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इरफान कुरैशी ने निवेदन में यह भी बताया है कि वर्ष 2020 से 2021 में सब्जी मंडी में रोटो का काम किया गया था वह भी आधा अधूरा पड़ा है, जिसके कारण आदिवासी एवं किसान भाइयों के अलावा विविध समाज के व्यापारियों की सब्जियां जमीन पर पड़े रहने से बारिश के दिनों में खराब हो जाती है और इस कारण किसान भाइयों को काफी मात्रा में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, जिस पर मुख्य अधिकारी से तुरंत कार्यवाही करने की मांग निवेदन में की गई है अन्यथा किसान भाइयों एवं आदिवासी व्यापारी भाइयों को इंसाफ नहीं मिलता है तो राजवीर संघटना तीव्र आंदोलन करेंगी, बताया जाता है कि अपनी तेजतर्रार वाली इसी छवि से राजवीर जनहित संघटना संपूर्ण धारणी एवं मेलघाट में युवा वर्ग में अच्छे खासे कदम रख रही है, बताया यह भी जाता है कि राजवीर संघटना द्वारा उठाए गए मुद्दों पर तुरंत जनता को सरकारी विभागों से न्याय मिल रहा है, जिसमें धारणी एवं मेलघाट की जनता में खुशी की लहर देखी जा रही है, इस वक्त शहजाद, सोहेल, इमरान भाई, एजाज भाई, जाबिर, रिहान भाई, मुनव्वर भाई, सलीम भाई, नाजीद भाई, कदीर भाई, सोहेब, ताज भाई, के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे