न्यायालय के स्थगन आदेश को ताक पर रख विवादित आराजी पर किया कब्जा –
न्यायालय के स्थगन आदेश को ताक पर रख विवादित आराजी पर किया कब्जा –
पुलिस प्रशासन की सरपरस्ती में अवैध निर्माण कार्य करने का आरोप –
बृजेश पान्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पकड़ी (शहरी क्षेत्र) की विवादित आराजी पर न्यायालय द्वारा उभय पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने हेतु स्थगन आदेश जारी किए जाने के बाद भी न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए पुलिसिया संरक्षण में अवैध निर्माण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।इस सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी क्षेत्र को संबोधित प्रार्थना पत्र में पीड़ित उक्त गांव निवासी रंग बहादुर पुत्र भगेलू राम ने बताया कि पकड़ी शहरी क्षेत्र की आराजी संख्या 79 / 0.260 को लेकर उसका एक वाद माननीय न्यायालय भावना श्रीवास्तव सदस्य राजस्व परिषद के न्यायालय में धारा 219 उत्तर प्रदेश राजस्व अधिनियम 1901 के तहत प्रमिला बनाम राम राज आदि विचाराधीन है।जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने हेतु स्थगन आदेश जारी किया गया है। इसके बावजूद बिक्रम पटेल, बृजेश पटेल पुत्रगण श्री पाल निवासी मोहल्ला पकड़ी (शहरी क्षेत्र) द्वारा दबंगई के बल पर अवैध निर्माण किया जा रहा है ।जिसकी सूचना प्रार्थी द्वारा डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रोक दिया । जिसके बाद दोनों पक्षों को मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस भेज दिया गया। जहां थानाध्यक्ष ने प्रार्थी से लेखपाल की आख्या प्रस्तुत करने का आदेश जारी कर वापस लौटा दिया। जबकि विपक्षी बिक्रम पटेल आदि द्वारा अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया। प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी मछली शहर को प्रार्थना पत्र देकर अवैध निर्माण रोकने की मांग की।जिसकी सुनवाई करते हुए एसडीएम मछली शहर ने थानाध्यक्ष को अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया। रंग बहादुर पटेल ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष को लेखपाल की आख्या दिए जाने के बाद भी विपक्षियों द्वारा गुरिल्ला युद्ध की तरह रूक रूक कर अवैध निर्माण किया जा रहा है । लेकिन मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है । पीड़ित रंग बहादुर पटेल ने पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है ।इस बाबत जानकारी हेतु जब थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका सीयूजी मोबाइल फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया जिससे उनसे सम्पर्क नहीं हो सका ।