अमरावती राजवीर संघटना ने बिजली बढ़ोतरी का निर्णय रद्द करने की की मांग*,,
*अमरावती राजवीर संघटना ने बिजली बढ़ोतरी का निर्णय रद्द करने की की मांग*,,,
खाद्य पदार्थों पर से 5% जीएसटी, अमरावती, महाराष्ट्र सहित संपूर्ण देश में रद्द करने व्यापारी भाइयों के हित में उठाई आवाज,,,
मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, वित्त मंत्री, को जिलाधिकारी के मार्फत भेजा निवेदन,,
दिल्ली एवं पंजाब सरकार की तर्ज पर 100 यूनिट बिजली मुफ्त में नागरिकों को देने की भी मांग,,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अमरावती : -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू के नेतृत्व वाली राजवीर संघटना के शहर संगठक रिजवान खान जिलाधिकारी के मार्फत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री, के अलावा वित्त मंत्री को निवेदन भेज कर यह मांग की है कि आए दिन बिजली विभाग किसी ना किसी कारण महाराष्ट्र के अलावा अमरावती शहर एवं जिले भर के नागरिकों के एवं किसान भाइयों के साथ बिजली दर बढ़ाकर अन्याय कर रहा है जैसे कि फिक्स डिपाजिट और दिन-ब-दिन बिजली यूनिट के प्रति यूनिट भाव बढ़ाकर आर्थिक नुकसान एवं मानसिक त्रास दिया जा रहा है और अब महाराष्ट्र सरकार ने 20 परसेंट बिजली के भाव बढ़ाने का निर्णय लिया है जिससे अमरावती के अलावा संपूर्ण महाराष्ट्र की जनता आर्थिक नुकसान के चपेट में आ जाएंगे बताया जाता है कि इससे पूर्व महा विकास आघाडी सरकार के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने यह घोषणा की थी कि महाराष्ट्र में साहू यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएंगी ऐसे अनेक वादे महाविकास आघाडी सरकार ने किए थे परंतु अपने एक भी वादे पर महाविकास आघाडी सरकार खरी नहीं उतरी थी, और अब शिंदे सरकार आते ही 20 परसेंट बिजली के भाव बढ़ने लगे हैं इस निर्णय को शिंदे सरकार ने जनता के व्यापारी भाइयों एवं किसान भाइयों के हित मे 20 परसेंट बिजली के भाव बढ़ाने का निर्णय रद्द करना चाहिए, इसके अलावा दिल्ली एवं पंजाब सरकार की तर्ज पर 100 यूनिट बिजली महाराष्ट्र में मुफ्त में देनी चाहिए
निवेदन में यह भी बताया गया है कि ब्रांडेड खाद्य पदार्थों पर पहले से ही 18 परसेंट जीएसटी लगाई गई है उसके बाद अब 5 परसेंट जीएसटी दोबारा लगाने का निर्णय लिया गया है जिसमें महाराष्ट्र सरकार से राजवीर संघटना ने जनता एवं व्यापारी भाइयो के अलावा किसान भाइयों के हित में यह अपील की है कि केंद्र सरकार से चर्चा कर इस बढ़ते 5% जीएसटी को तुरंत रद्द करवाएं कारण की संपूर्ण महाराष्ट्र एवं देश भर में इसके प्रति व्यापारी भाइयों में आक्रोश उत्पन्न हो चुका है और इस महंगाई के दौर में बार-बार लगाने जाने वाले जीएसटी का सामना आम जनता किसान भाई एवं व्यापारी भाई नहीं उठा सकती इस तरह की अपील निवेदन में राजवीर जनहित संघटना ने व्यापारी भाइयों एवं किसान भाइयों तथा जनता के हित में की है,, निवेदन देते समय, मोबीन खान, अब्दुल राजिक, रिजवान खान, खालिद भाई, मोहम्मद शकील, मोहम्मद शाकिर, जाबिर अली, आसिफ खान, उमेश तायडे, पंकज मिश्रा, आकाश मेश्राम, दिलीप तिवारी, राजेंद्र राजपूत, दिलीप वानखेडे, राजेश धर्माडे, याकूब भाई, प्रशांत पंडित, जवाहर परदेसी, शेखर, सुनील नेतनराव, प्रकाश , हरीश चंद्र, अंकुर, सुमित मेश्राम, श्रीकांत शेडके, भूषण धगड, केवल तिवारी, सलमान शेख, के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे