थाना लाइन बाजार पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Dr R P Vishwakarma
अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में उ0नि0 चन्दन कुमार राय मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर रामघाट के पास से दो व्यक्तियों को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया इस दौरान एक व्यक्ति मौके का फायदा उठा कर भाग गया। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम यादव के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ। दोनो पकड़े गये व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि शुभम यादव ने और भी गाड़िया चोरी की जो शुभम यादव ने अपने घर पर छिपा कर रखा है उनके निशानदेही पर सुभम यादव के घर से तीन चोरी की मोटर साइकिल को बरामद किया गया। अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.शिवम यादव उर्फ भद्दू पुत्र शंकर यादव नि0 इमलो थाना जफराबाद ।
2.संजय गुप्ता उर्फ खिचङू पुत्र सुभाष चन्द्र गुप्ता नि0 सेबईनाला थाना जफराबाद ।
फरार अभियुक्त-
1.शुभम उर्फ कद्दू पुत्र शंकर यादव नि0 इमलो थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-290/22 धारा-41/411/419/420/467/468 भा0द0वि0 थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-291/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनबाजार जौनपुर।
3. मु0अ0स0-92/2022 धारा-379 भा0द0वि0 थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1.टी0वी0एस0 अपाचे सफेद रंग जिस पर नं0 UP62CD1621 अंकित है वास्तविक नं0 DL35AU7495 है।
2.सुपर स्पलेण्डर काले रंग की जिस पर नं0 UP62AN4672 अंकित है वास्तविक न0 UP50BB2025 है।
3.सुपर स्पलेण्डर ब्लैक कलर बिना न0 की जिसकी चेचिस न0 MBWA05EME9A11807 को ईचालान ऐप पर चेक किया गया तो रजिस्ट्रेशन न0 UP62AN7148 है।
4.टी0वी0एस0 अपाचे रेड कलर जीस पर नं0 UP63J0050 अंकित है।
5.टी0वी0एस0 अपाचे रेड कलर जो बिना न0 की है जिसके चेचिस न0 MD634BE41H2D41721 को ई चालान ऐप से चेक किया गया तो गाडी का रजि0 न0 DL85CB9812 अंकित है।
6. एक देशी तमंचा 315 बोर।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 चन्दन कुमार, चौकी प्रभारी चौकियाधाम , थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
2.उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज थाना लाइनबाजार, जौनपुर ।
3.का0 कुलदीप मौर्या, का0 हिमांशु राव, का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, का0 विजय प्रकाश, थाना लाइनबाजार जौनपुर।