पत्रकार को धमकी मामले में सौंपा ज्ञापन
पत्रकार को धमकी मामले में सौंपा ज्ञापन
आइडियल इंडिया न्यूज़
नूरूलऐन फिरोजी सरायमीर
सरायमीर आजमगढ़ सरायमीर कोतवाली में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन ।विगत दिनों सरायमीर हसनपुर ग्राम में ट्वेबल पर इलेक्ट्रिक कार्य करते वक्त एक युवक की जान चली गई थी। जिस पर क्षेत्रीय पत्रकार ने न्यूज़ प्रकाशित किया था ।जिससे बौखलाए क्षेत्र के मनबढ़ युवक त्रिवेणी पुत्र सिरहू ग्राम हसनपुर पोस्ट राजापुर सिकरौर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने चैनल के संपादक बृजेश प्रजापति को फोन पर अशोभनीय असभ्य अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया था। और क्षेत्रीय पत्रकार नीरज प्रजापति से निपट लेने की बात करने लगा। मनबढ़ युवक के काल से डर कर पत्रकार ने अपनी सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय थाना कोतवाली सरायमीर में ज्ञापन सौंपा ।और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई जिस पर पत्रकार की समस्या को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली प्रभारी ने उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा को जांच के आदेश दिए। इस मौके पर पत्रकार अभय चंद्र गुप्ता ,शिव कुमार प्रजापति ,नीरज प्रजापति, अरविंद यादव आदि पत्रकार उपस्थित रहे!