*आम आदमी पार्टी ने महंगाई व जीएसटी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन व महंगाई का पुतला लाठी-डंडों से पीटकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन*
*आम आदमी पार्टी ने महंगाई व जीएसटी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन व महंगाई का पुतला लाठी-डंडों से पीटकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान
जौनपुर –
आम आदमी पार्टी जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन शौपा । आम आदमी पार्टी जौनपुर के कार्यकर्ता महंगाई व जीएसटी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एवं एक पुतला बनाकर उसकी पिटाई करते हुए जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे ।यह विरोध प्रदर्शन आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायणसिंह मुन्ना केअध्यक्षता में हुआ। जहां महंगाई पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।।जिला कार्यकारिणी सदस्य अमरनाथ यादव ने कहा के बढ़ती महंगाई से देश की गरीब जनता बहुत ही परेशान हो गई हैइसलिए अब जनता का आक्रोश भी दिखने लगा है।।जफराबाद विधानसभा से समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि लगातार डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस एवं खाने-पीने वह आवश्यक वस्तुओं पर GST लगाकर कीमतें बढ़ाई जा रही हैं, इससे देश के गरीब व मध्यवर्गीय परिवार एवं जरूरतमंद लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है इसलिए इन चीजों पर GST को जल्द से जल्द खत्म किया जाए।
। इस विरोध प्रदर्शन में डॉ दिवाकर मौर्य अनिल धर पूजा सिंह अवधेश यादव लल्लन राम मनीष सिंह पंचायत प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अलाउद्दीन राकेश हरिश्चंद्र हीरालाल शैलेंद्र बैजनाथ राजबहादुर राजेश यादव बीएल मौर्य के पी गुप्ता रमेश केसरी श्यामलाल राज बहादुर पाल विद्याधर दिलीप शिव जी मिश्रा धीरज संदीप रवि बिंद मोहम्मद जैदी इसरार जयप्रकाश चौहान रघुवंश यादव सुरेंद्र यादव मुरारी विशाल हिमांशु विनोद चंद्रिका संजय पाल मन्ना पाल शंभू नाथ प्रभुनाथ संदीप चौहान एवं जफराबाद विधानसभा से समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी तथा इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे