एबीएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम छात्रा श्रेयस यादव व छात्र प्रियांशु कौशल ने बढ़ाया विद्यालय का मान,शत प्रतिशत रहा परिणाम।
एबीएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
छात्रा श्रेयस यादव व छात्र प्रियांशु कौशल ने बढ़ाया विद्यालय का मान,शत प्रतिशत रहा परिणाम।
आइडियल इंडिया न्यूज़,
राजकमल मिश्रा
महराजगंज,( जौनपुर)
क्षेत्र के एबीएस इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई परीक्षा परिणाम कक्षा दस व 12 वीं का शत प्रतिशत रहा जिसमें कक्षा दस के छात्र योगेश बिंद,श्रेया यादव,श्रुति यादव ने 95.6% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण किया वही सृजन तिवारी 94,विशाल पांडे 93,हर्षित अस्थाना 93,खुशी मिश्रा 90.6, अथर्व विक्रम सिंह 90% व हिमांशु यादव 89 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया।वही कक्षा बारहवीं के टॉप टेन रैंक के प्रियांशु कौशल 93.6% अक्षत साव 93. 4%,आशुतोष चतुर्वेदी 92.8% अनन्या शर्मा 91.2%,आशुतोष शुक्ला 89.8%,सेजल जयसवाल 86.6%,अमन सिंह 85.8% रितिक पांडे 85.8% रितेश पांडे 84.6% काजल 84%अंकों से उत्तीर्ण किया।विद्यालय के चेयरमैन संजय सिंह,डायरेक्टर सतीश सिंह,प्रिंसिपल सहित सभी स्टाफ ने अव्वल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मिठाई खिलाकर खुशी जताई।