जफराबाद विधायक जगदीश राय स्वस्थ होकर घर पहुंचे बोले जल्द ही जनता की सेवा मे लग जाउंगा*

  1. *जफराबाद विधायक जगदीश राय स्वस्थ होकर घर पहुंचे बोले जल्द ही जनता की सेवा मे लग जाउंगा*
    आइडियल इंडिया न्यूज़
    अन्सार अहमद खान जौनपुर

जौनपुर। जफराबाद विधानसभा से विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय अब पूरी तरह से स्वस्थ होकर गुरूवार की शाम घर वापस आ गये है। अपने नेता के घर पहुंचने पर उनका कुशलक्षेम जानने वालो का उनके आवास कबीरूद्दीपुर गांव में ताता लग गया है।

श्री राय पहले की तरह की तरह कुर्ता धोती पहने और गले में गमच्छा डाले सभी से मुलाकात कर रहे है। उन्होने बताया कि अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं मौसम ठीक होते ही जनता की सेवा में पहले की तरह लग जाउंगा।
मामूल हो कि बीते आठ अगस्त को विधायक जगदीश नारायण राय को आठ से दस बार उल्टी हुई थी जिसके कारण उनकी हालत खराब हो गई थी । उन्हे पहले नगर स्थित डा0 बीएस उपाध्याय के अस्पताल ले जाया गया था वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेदांता अस्पताल भेजा गया था। विधायक ने बताया कि मुझे डा0 उपाध्याय के इलाज से ही राहत मिल गयी थी लेकिन उनके सलाह पर मैने मेदांता अस्पताल में जाकर चेकअप कराया वहां पर जांच पड़ताल में सब कुछ नार्मल निकला, लेकिन बढ़ती उम्र के चलते डाक्टरो ने एहतेयात के तौर पर मुझे पेशमेकर लगाया है। अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं मौसम ठीक होते ही मै जनता की सेवा में पूरी तरह से लग जाउंगा। दस दिन बाद जगदीश राय के घर पहुंचने की खबर मिलते ही सभी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता,और शुभचिंतक उनका हाल जानने लिए कबीरूद्दीपुर गांव पहुंच रहे है।

शुक्रवार को सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,कांग्रेसी नेता राकेश सिंह डब्बू,पूर्वांचल होटल के मालिक संजय सिंह कोर्री,प्रदीप सिंह बागी,बरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र पाण्डेय समेत सैकड़ो लोग जगदीश राय के घर पहुंचकर उनका हालचाल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *