अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पथक टीम ने सेंटिंग लोहा प्लेट चोरों की टोली को गिरफ्तार किया
अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पथक टीम ने सेंटिंग लोहा प्लेट चोरों की टोली को गिरफ्तार किया
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
आज रविवार दिनांक 28 अगस्त 2022 को अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने की मोर्शी परिसर में चोरों पर धड़क कार्रवाई गुप्त माहिती के आधार पर दिया अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने चोरी की वारदात का किया खुलासा, जो आरोपी फरार उनकी तलाश जारी
1 लाख 40 हजार रुपए का मुद्देमाल सहित 5आरोपी पुलिस हिरासत में,5
आरोपियों के नाम कुछ इस प्रकार है की1-सचिन गोपालराव भोयर, व्हाय 29 वर्ष,2-दिनेश गणेश ठाकरे वय 32 वर्ष, 3-सागर गोपालराव भोयर वय 26 वर्ष, 4-मंगल साहेबराव भोयर फरार,5-मंगेश चरणदास ठाकरे वय 32 वर्ष,6-शनि देवराव खडसे,फरार, अजीम खान जालीम खान, वय 53 वर्ष रा श्रीकृष्णापेट मोर्शी,रा, पिंपलखुटा लहान ने मोर्शी परिसर की कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया 5आरोपियों के पास से ₹1,4000 हजार का सेंटिंग लोखंडी प्लेट बरामद की गई, शिरखेड पुलिस स्टेशन में आरोपियों के विरोध अपराध क्रमांक धारा 221 /2022, कलम 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया
यह कार्रवाई माननीय पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश बारगढ़ अप्पर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में अमरावती,ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, इनके नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक नितिन चुलपार वह अमलदार संतोष मुंदाने, रविंद्र बावने, गजानन दाभने, दिनेश कनौजिया, पंकज फाटे,व मोर्शी उपविभागया पुलिस अमलदार ने की है