अचलपुर अशरफपूरा निवासी अतीक अहमद खान का दु ,ख निधन
अचलपुर अशरफपूरा निवासी अतीक अहमद खान का दु ,ख निधन
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी ,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
ब्रेकिंग न्यूज़
आज सोमवार दिनांक 29 अगस्त 2022 को अशरफपुरा निवासीअचलपुर शहर के नौजवान युवक का तकरीबन Axon multi हॉस्पिटल अमरावती में20 दिनों से उपचार चल रहा था अतीक अहमद खान रहीम खान का दु ,ख निधन युवक की उम्र तकरीबन 27 वर्ष थी अशरफपूरा अचलपुर निवासी का आज उपचार के दौरान आज सोमवार 12:30 बजे के दरमियान इस दुनिया से कूच कर गए हैं जैसे ही अतीक अहमद की खबर अचलपुरा अशरफपुरा निवासी था इस खबर से अचलपुर अचलपुर शहर में मानव एक शोक की लहर दौड़ पड़ी उसके दोस्तों और परिजनों में मातम पसरा हुआ दिखाई दिया, अतीक अहमद का एक भरा पूरा परिवार था उसके परिवार में चार बहेनए और मां बाप एक कुलता एक अतीक लड़का था वह भी इस दुनिया से चल बसा अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह उस की मग फिरत फरमाऐ उसके परिजनों को सबरे जमील अता फरमाए
30 अगस्त सुबह 11:00 बजे अचलपुर अशरफपुरा निवास स्थान से बेवाबाग कब्रिस्तान ले जाया जाएगा जनाजे की नमाज के बाद अतीक अहमद खान को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा