परतवाड़ा पोलिस स्टेशन अंतर्गत आझाद नगर परतवाडा जुआरीयो के अड्डे पर LCB पोलिस का छापा
परतवाड़ा पोलिस स्टेशन अंतर्गत आझाद नगर परतवाडा जुआरीयो के अड्डे पर LCB पोलिस का छापा
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की दबंग कार्रवाई,48 हजार रुपए का मुद्देमाल सहित चार आरोपी गिरफ्तार
तीन आरोपी फरार, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है आरोपियों के नाम कुछ इस प्रकार है,1- नईम शाह उर्फ कालू शाह शब्बीर शाह वय 36 वर्ष,- जुगार अड्डा चालक-राजू तिलकचंद आसवानी वय 58 वर्ष परतवाड़ा,,3-कैलाश प्रतापसिंह पवार वय 35 वर्ष,4-शंकर लक्ष्मण राठौर वय 50 वर्ष,5-शेख, शममु शेख छोटू व्हाय 22 वर्ष फरार, आरोपियों के पास मोटर सायकल क्रमांक,(1) MH27 Q 2871 हीरो होंडा (2)MH30 AM 3222, पर आरोपी भाग निकलने में सफल रहे,सब आरोपी क्रमांक 1 से 5 रहवासी परतवाड़ा तालुका अचलपुर जिला अमरावती पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी परतवाड़ा परिसर के हैं
दिनांक 30 अगस्त 2022 को पुलिस स्टेशन परतवाडा की हद में अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा को पेट्रोलिंग करते समय गुप्त माहिती मिली के आरोपी अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं लालपुल आझाद नगर परतवाड़ा यहां खुली जगह में अवैध रूप से पैसों की बाजी लगाई जा रही है इसमें 52 ताश पत्ते एकका बादशाह हार जीत का जुआ खेला जा रहा है इस प्रकार की खबर अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की टीम को मिलते ही उन्होंने तुरंत रेट किया आरोपियों को ताबे में लिया एक मोटरसाइकिल ठोक रकम सहित कुल मिलाकर ₹48,300 का मुद्देमाल जप्त किया आरोपी क्रमांक 1 से 4 इनकी वैद्यकिया तपास आगे की कार्रवाई परतवाड़ा पुलिस स्टेशन को सौंपी गई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश बहालगढ़ चौक पर पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत सातव उपविभागीय पोलीस अधिकारी श्री अतुल कुमार नवगिरे स्थागुशा के पुलिस निरीक्षक तपन कोलहे इनके मार्गदर्शन एपीआय रामेश्वर धोंडगे, पी एस आय मूलचंद भांबुरकर, ए एस आय दीपक उईके, एनपीसी मंगेश लकड़े, एनपीसी युवराज मानमोठे, एनपीसी स्वप्निल तंवर, डीएचसी, नितिन कळमकर, ने यह कार्यवाही को अंजाम दिया