अंजनगांव सुरजी नगर परिषद उर्दू माध्यमिक स्कूल के मोहम्मद इमरान अहमद शिक्षक प्रथम क्रमांक से सम्मानित
अंजनगांव सुरजी नगर परिषद उर्दू माध्यमिक स्कूल के मोहम्मद इमरान अहमद शिक्षक प्रथम क्रमांक से सम्मानित,
मोहम्मद इमरान अहमद अंजनगांव सुरजी न प, उर्दू स्कूल के शिक्षक को
प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अंजनगांव सुरजी तालुका विज्ञान प्रदर्शन में नगर परिषद उर्दू माध्यमिक विदाचान में मोहम्मद इमरान अहमद को 25,अगस्त 2022 ओम इंटरनेशनल स्कूल जूनियर सायइंस कॉलेज बोराळा, रोड अंजनगांव सुरजी में मोहम्मद इमरान अहमद शिक्षक को प्रथम क्रमांक से विजेता होने पर शिक्षक विभाग पंचायत समिति अंजनगांव सुरजी तालुका विज्ञान अध्यापक की ओर से प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया
अंजनगांव सुरजी तालुका में 24 अगस्त 25 अगस्त तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी में स्मृति चिन्ह डॉ श्री राजेंद्रजी कोकाटे स्थानिक शिक्षक गट प्रथम क्रमांक से सम्मानित मोहम्मद इमरान अहमद शिक्षक नगर परिषद उर्दू अंजनगांव सुरजी औरआयोजक द्वारा शिक्षक विभाग पंचायत समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सर्व शिक्षक मोहम्मद तनवीर अहमद शिक्षक अन्य अधिकारी व कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे