अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की दबंग कार्रवाई 435 किलो गांजे के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की दबंग कार्रवाई 435 किलो गांजे के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

74 लाख 20 हजार 600 का मुद्देमाल तीन वाहन सहित चार आरोपी गिरफ्तार

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

अमरावती जिले में लगातार बढ़ रहे अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की दबंग कार्रवाई 435 किलो गांजे के साथ चार आरोपी गिरफ्तारअपराधों और अवैध धंधा करने वालों को पर शिकंजा कसा जा रहा है अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगढ़ एडिशनल एसपी शशिकांत सातव के निर्देश पर अपराध शाखा के पीआय तपन कोल्हे, के नेतृत्व में किया जा रहा है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 2 सितंबर को अपराध शाखा को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली के आंध्र प्रदेश से एक आयसर वाहन में रखकर पांढरकवडा, यवतमाल बाभुलगांव से होते हुए चांदूर रेलवे मार्ग से अमरावती में बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है और इस आयसर के साथ पुलिस निगरानी के लिए दो पहिया चार पहिया गाड़ियां भी इस आयसर के साथ है

इस प्रकार की सूचना मिलते ही अपराध शाखा के पीआय कोल्हे तपन ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी इस गांजा तस्करों को हिरासत में लेने के लिए इजाजत मिलने तपन कोलहे ने। अपनी टीम के साथ अमरावती चांदूर रेलवे मार्ग पर मालखेड़ गार्डन फाटे के पास न्यू बादल होटल के सामने नाकाबंदी की तैयारी की, उस आयशर ट्रक क्रमांक सी जी 12 बी आई , 5761आता देख कर उसे रोका गया, तलाशी ली गई पूछताछ के दौरान आरोपियों को दबोच ने की तैयारी की गई फिर आयशर वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से प्लास्टिक के कैरेट के नीचे 55 छोटे में गांजा भरा हुआ दिखाई दिया जिसका वजन 435 किलो 50 ग्राम और आयशर मिलाकर जिसकी कीमत 52 लाख 20 हजार 600 रुपए और आयशर कीमत रुपए बताई गई है, किसके साथ आईसर ट्रक के साथ पर निगरानी रखने के लिए जिन वाहनों को रखा गया था उस में फोर्ड विस्टा क्रमांक MH12 BH 5757 और टाटा इंडिका क्रमांक 49,AT,0448 सहित कुल 74 लाख20 हजार600 रुपए का मुद्देमाल जप्त कर आरोपी 1-शिवम मोहन पोहोकर, वय 25 वर्ष रज
रहवासी रिद्धापुर तालुका मोर्शी जिला अमरावती, 2-विककी बसितलाल यूवनाते, 20 वर्ष आवासी शिरजगांव कस्बा तालुका चांदुर बाजार जिला अमरावती,3-शेख अरबाज शेख इलियास 19 वर्ष आझाद नगर अमरावती,4-शेख तौसीफ शेख लतीफ ,वय 19 वर्ष रहवासी रतनगंज खुर्शीदपुरा अमरावती चार आरोपियों को,पुलिस ने हिरासत में लेकर मुद्दे माल के साथ चांदूर रेलवे पुलिस स्टेशन के हवाले किया गया आगे की कार्रवाई चांदूर रेलवे पुलिस स्टेशन के थानेदार विलास कुलकर्णी के मार्गदर्शन में की जा रही है

 

यह कार्रवाई अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बरगढ़ एडिशनल एसपी शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी चांदूर रेलवे जितेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में पीआय तपन कोल्हे के नेतृत्व मेंपुलिस उपनिरीक्षक नितिन चुलपार, अमलदार संतोष मुंदाने, रविंद्र बावने, बलवंत दाभने, पंकज फाटे, दिनेश कनौजिया, मूलचंद भाबुरकर, मोहन मोरे, अमोल देशमुख प्रशांत,के दीपक सोनालेकर, विलास रोकड़े निलेश डांगोरे, नितिन कमलकर, प्रमोद शिरसाठ साइबर सेल के सरिता चौधरी ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed