23/08/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

स्वतंत्र देव सिंह के स्वागत में सूख गई मालाएं, आयोजक के चेहरे मुरझाए –

0

स्वतंत्र देव सिंह के स्वागत में सूख गई मालाएं, आयोजक के चेहरे मुरझाए –

आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश पांडेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) ।

शिक्षक दिवस पर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव स्थित एक कालेज परिसर में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के समारोह में नहीं आने के कारण लोग जहां मायूस होकर लौट गए तथा मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह के स्वागत हेतु आई मालाएं सूख गई वहीं आयोजकों के चेहरों की मुस्कान पंख लगा कर उड़ गए ।

मिली जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव स्थित एक इंटर कालेज में सोमवार को शिक्षक दिवस पर समारोह आयोजित किया गया था ।जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के जल मंत्री स्वतंत्र देव सिंह थे । आयोजक द्वारा रविवार की शाम से ही तैयारियां शुरू कर दिया गया तथा सोमवार को 10 बजे तक मुख्य अतिथि के आने की सूचना पार्टी कार्यकर्ताओं को देकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समय पर पहुंचने की अपील भी की थी । मुख्य अतिथि को सुनने हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्र के लोग भी लगभग 11 बजे तक पहुंच गए ।आयोजक द्वारा मुख्य अतिथि के थोड़ी देर बाद आने की सूचना कई बार प्रसारित की गई । लेकिन शाम 5 बजे तक मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह के नहीं आने से लोगों का धैर्य जवाब दे दिया तथा लोग कोसते हुए वापस लौट गए । इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर आयोजक राज पटेल ने बताया कि माननीय मंत्री जी विशेष कारणों से समय से नहीं पहुंच सके ।आज ही हमारे यहां जन्म दिवस का कार्यक्रम भी आयोजित है जिसमें देर शाम तक माननीय मंत्री जी शामिल होने वाले हैं । फिलहाल समारोह में मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह के नहीं आने से उनके स्वागत में आई मालाएं सूख गई तथा लोग आयोजक को कोसते बैरंग वापस लौट गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed