नोमानी हेल्थ केयर सेंटर के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चल रहा है मरीजों का इलाज
AM DAISY
JAUNPUR
नोमानी हेल्थ केयर सेंटर के तत्वावधान में आयोजित
निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में डॉ अरविंद कुमार यादव , डा, एन एन कौशिक,डा, दिलीप सरोज, डा, ए, के, यादव डा,हिरा फिरासत, डा, अताउल रहमान, सैकड़ों मरीजों का निशुल्क उपचार किया
एवं दवा वितरण की उक्त अवसर पर सर्व श्री हाजी मोहम्मद अनीस, अरशद कुरैशी समाजसेवी, इंजीनियर अब्दुल रशीद खान, डॉक्टर अल्ताफ नोमानी, डॉक्टर हसशान नोमानी, डॉक्टर उरुज नोमानी वरिष्ठ सपा नेता पूनम मौर्या, तहसीन अब्बास सोनी, आफताब आलम उर्फ बाबू, डॉ प्रमोद वाचस्पति शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबंधक एवं समाजसेवी अली मंजर डेजी, मुकेश यादव, अन्य लोग मौजूद थे कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अल्ताफ नोमानी ने आए हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया