मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र में अवैध गुटखा तस्करी करने वाले हौंडा सिटी कार पर सिरजगांव कस्बा पोलिस ने की धड़ाकेबाज कार्रवाई

मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र में अवैध गुटखा तस्करी करने वाले हौंडा सिटी कार पर सिरजगांव कस्बा पोलिस ने की धड़ाकेबाज कार्रवाई

अवैध गुटखा पर पिछले 3 दिनों में यह दूसरी कार्रवाई, पोलिस स्टेशन सिरजगांव कस्बा,ने की है,

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र


दिनांक 17 09 2022 को रात में पुलिस स्टेशन सिरजगांव कस्बा के पोलीस अधिकारियों को गुप्त माहिती मिली के एक आरोपी महाराष्ट्र शासन प्रतिबंधित गुटखा सुगंधित तंबाकू लेकर अवैध रूप से सफेद रंग की कार में लेकर आ रहा है पोलिस ने नाकाबंदी कर सिटी होंडा कार को रोका तलाशी लेने पर उसमें से अवैध रूप से भरा हुआ गुटखा और सुगंधित तंबाकू की थैलियां बरामद की यह होंडा सिटी कार में बरामद की गई साथ ही दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा जिसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र में लाने की बात कही, सिटी होंडा कार क्रमांक एमएच 27 वी 1499, को अवैध गुटखा तस्करी करते हुए पुलिस ने दबोच लिया जप्त किए गए कार और गुटके की कीमत अंदाज़ 4 लाख 96हजार रुपए सहित दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, पकड़े गए आरोपियों में, मो, नुमान मो, कलीम वय 31 वर्ष, रहवासी बुधदेखा चौक अचलपुर,
2-, इरशाद शेख मोहम्मद अनीस वय 30 वर्ष, रहवासी, बुद्धेखा चौक अचलपुर, को पुलिस हिरासत में लेकर साथ ही साथ अवैध गुटखा और होंडा सिटी कार ऐसे कुल मिलाकर ₹4,96000 /का मुद्देमाल जप्त के साथ दो आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया

यह कार्यवाही माननीय पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश बरगढ़ अप्पर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव उपविभागीय पोलीस अधिकारी श्री सचिंद्र शिंदे इनके मार्गदर्शन में, सिरज गांव कस्बा पोलिस स्टेशन के थानेदार एपीआई प्रशांत गीते, यह पीएसआई अमोल मानतकर,, हेड कांस्टेबल विट्ठल मुंढे, हेड कांस्टेबल रशीद शेख, एनपीसी सुधीर राउत, पीसी अजय कुंभरे, पीसी ईश्वरप्रसाद बुंदेल, सिरज गांव कस्बा पुलिस स्टेशन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed