पूर्वा मुजावर ही निकला दोहरे हत्याकांड मामले के दो लोगों का हत्यारा
पूर्वा मुजावर ही निकला दोहरे हत्याकांड मामले के दो लोगों का हत्यारा
हजरत सैयद दडबडशाह बाबा दरगाह में हत्याकांड में दो आरोपियों को पोलिस ने किया गिरफ्तार अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा को मिली विशेष सफलता
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अमरावती एसपी अविनाश बरगढ़ ने पत्रकारों को हत्या की पूरी जानकारी
अमरावती जिले में हड़कंप मचा देने
वाली घटना 15 सितंबर की सुबह अकोला मार्ग पाला फाटक के करीब 2 किलोमीटर दूरी पर हजरत सैयद दडबड शाह बाबा की दरगाह में धारदार हथियार से दो लोगों की हत्या अज्ञातआरोपियों ने कर दी थी, 15 सितंबर की सुबह खेत में काम करने जा रहे मजदूरों को बाबा की दरगाह में खून से लथपथ दो लाशें मिलने से मचा था हड़कंप फिर पुलिस को दो लोगों की हत्या होने की जानकारी मिलते ही अमरावती ग्रामीण एसपी अविनाश बरगढ़ अमरावती पोलिस आयुक्त श्रीमती डॉ,आरती सिंह और उनकी टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का पंचनामा कियातो पता चला कि यह दरगाह का मुजावर है जो पहले दरगाह की खिदमत किया करता था मृतकों में मुजावर अनवर शाह व्य 50 वर्ष, निवासी लालखड़ी अमरावती का है दूसरा अब्दुल तौसीफ, अब्दुल रफीक, निवासी, लेंडी तालाब, कारंजा जिला वाशिम का समावेश है, यह घटना लोनी थाना क्षेत्र में आने की वजह से लोनी थाना पुलिस के साथ मदद से अमरावती ग्रामीण एसपी श्री अविनाश बरगढ़, ने अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की 5 पथक को इस हत्याकांड के अज्ञात आरोपियों की तलाश ने की जिम्मेदारी सौंप दी थी ,
जिन्हें 18 सितंबर, इस हत्या में शामिल आरोपियों की तलाशी की जाने लगी जिसके बाद हत्या के आरोपियों को पकड़ने में अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने विशेष सफलता प्राप्त की हत्या में शामिल दोनों आरोपियों में एक पूर्व मुजावर लक्ष्मण गोरख पिंपले, व्हाय 41 वर्ष निवासी तलवे, तहसील तलोजा जिला नंदुरबार ह,मु, लालखेड़ तहसील चांदूर रेलवे, दूसरा आरोपी दीपक पना पवार, व्हाय 25 वर्ष निवासी बहलोलपुर पारधी, तहसील नांनखंडेश्वर पुलिस ने हत्या की वजह पूछने को लेकर लक्ष्मण को हिरासत में लिया हत्या की वजह पूछने पर लक्ष्मण ने कहा के मैं कई वर्षों से दरगाह में मुजावर का कार्य किया करता था जिसमें मिलने वाले पैसों से मेरा गुजर-बसर चलता था,
इस दौरान अनवर बैग अकबर बैग ने मुझे दरगाह में रहने से मना किया इसकी वजह से आरोपी लक्ष्मण पिपले अपने गांव वापस चला गया, लेकिन वहां से वापस जाने के बाद लक्ष्मण पींपले का मन शांत नहीं हुआ, और वो बहिलोलपुर दीपक पवार की मदद से अनवर शाह अकबर शाह हजरत सैयद दडबडशाह बाबा की मजार के पास सोए हुए अनवर बैग अकबर बैग और वहां काम करने वाले तौसीफ शेख राजिक शेख, की धारदार हत्यार से हत्या कर ने की बात लक्ष्मण गोरख पींपले ने कुबूल की जिसके बाद दोनों आरोपियों को लोनी पुलिस के हिरासत में दिया गया, यह सफल कार्रवाई अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बरगढ़ के मार्गदर्शन में एडिशनल एसपी शशिकांत सातव, उपविभागीय पोलीस अधिकारी अमरावती ग्रामीण सूर्यकांत जगदोले, पिआय तपन कोल्हे, नेतृत्व में एपीआई रामेश्वर धोंडगे, पी ए एस, नितिन चुलपार, पीएसआई सूरज सुसतकर, तस्लीम शेख मुंबई अपराध शाखा के कर्मचारी और लोनी थाने के ए पि आय मिलिंद कुमार दलने साइबर सेल ने कार्रवाई को अंजाम दिया