डॉ शशिभूषण मिश्र जी के निधन पर शोक सभा
*डॉ शशिभूषण मिश्र जी के निधन पर शोक सभा*
मड़ियाहूँ पीजी कॉलेज मडियाहूँ के पूर्व प्राचार्य डॉ शशि भूषण मित्र जी के निधन पर साहित्य सृजन संस्थान, ददरा, मड़ियाहूँ जौनपुर में शोक सभा की गयी । शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ सत्य नारायण दुबे , शरतेन्दु जी ने कहा कि डॉ. शशि भूषण मिश्र जी मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं जौनपुर में प्राचार्य एवं प्राध्यापक रहते हुए छात्र छात्राओं के बीच में सरलता, सहजता, अनुशासन, कर्तव्य परायणता की अपनी महत्वपूर्ण पहचान बनाए हुए थे ।
सेवानिवृत्ति के पश्चात भी शैक्षिक और सामाजिक जीवन में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आपने शिक्षा जगत में विद्यार्थियों को नवीन तकनीकों की जानकारी देने के लिए मड़ियाहूं में विद्यालय की स्थापना भी किया और संपूर्ण मड़ियाहूं क्षेत्र में आपकी विद्वता, सरलता, सहजता की लोग प्रशंसा करते रहे हैं।
टी. डी. पी. जी. कॉलेज जौनपुर के शिक्षक शिक्षा विभाग में प्रोफेसर अजय कुमार दुबे ने कहा कि मिश्र जी हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत के विद्वान थे और छात्र छात्राओं के किसी भी समस्याओं का निराकरण अविलंब कर देते थे, और आपका मार्गदर्शन विद्यार्थियों के साथ-साथ वर्तमान शिक्षकों को भी मिलता रहा है और आपके आशीर्वाद विचार और अनुभूतियों को आज भी हम महसूस करते हैं और आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन समय समय पर प्राप्त होता रहा है। यह अत्यधिक दुखद है कि जनपद जौनपुर की शैक्षिक पहचान हम लोग के बीच नहीं रहे ।
डॉ. विनीत नारायण ने कहा कि मिश्र जी की के व्यक्तित्व और कृतित्व से संपूर्ण मड़ियाहूं पी जी कॉलेज अपने को एक दुखद स्थिति में पा रहा है ।
डॉ योगेश कुमार ने कहा कि मिश्र जी की कमी हमेशा खलती रहेगी । संदीप कुमार ने कहा कि जीवन में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो कि वर्तमान में सभी की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं
अन्य संभ्रांत जनों ने भी साहित्य सृजन संस्थान मड़ियाहूं जौनपुर में उपस्थित होकर डॉ. शशी भूषण मिश्र जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को याद किया श्रध्दा सुमन अर्पित किया ।