सऊदी अरब में फंसे अबरार खान तीन माह से परिजनों से नहीं हो रही है बात*
*सऊदी अरब में फंसे अबरार खान तीन माह से परिजनों से नहीं हो रही है बात*
*परिजनों का रो रो कर बुरा हाल दूतावास से भी नहीं मिला कोई जवाब*
पृथ्वीगंज बाजार।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भीकमपुर गांव का रहने वाला इबरार खान खाड़ी देश सऊदी अरब में फस गया है तीन माह से परिजनों के लोगों से बातचीत भी नहीं हुई परिजन लगातार भारतीय दूतावास से लेकर विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से इबरार खान के बारे में पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं।भीखमपुर निवासी इसरार अहमद ने पुलिस के द्वारा विदेश मंत्रालय भारत सरकार को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उसका भाई इबरार खान सऊदी अरब के लाइफ शहर में कमाने गया था 13 साल से वह काम कर रहा था 7 जुलाई को उसके घर पर फोन आया इबरार ने बताया कि उसका कपिल यानी मालिक पिछले 9 माह से वेतन नहीं दिया है काम बराबर ले रहा है वेतन मांगने पर मारपीट करता है उसके बाद से ही इबरार से संपर्क नहीं हो रहा है उसका मोबाइल बंद चल रहा है सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास वा मुंबई दूतावास में शिकायत की गई मगर कोई नतीजा नहीं निकला जिससे परिवार के लोग मानसिक दबाव में हैं भाई के लिए परेशान इसरार खान ने पुलिस अधीक्षक से लेकर विदेश मंत्रालय तक पत्र भेजा है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।