सलेमपुर बारी गांव नेवादा बड़े हर्ष उल्लास के साथ दशहरा मनाया गया
सलेमपुर बारी गांव नेवादा बड़े हर्ष उल्लास के साथ दशहरा मनाया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
शैलेश तिवारी मडियाहूं जौनपुर
रामलीला समिति सलेमपुर बारी गांव नेवादा मे बड़े हर्ष उल्लास के साथ दशहरा मनाया गया! रथ द्वारा राम रावण का युद्ध भी हुआ! अंत में रावण मारा गया और उनका दहन किया गया!
मेले के संस्थापक राजेंद्र श्रीवास्तव प्रशांत श्रीवास्तव कमलेश तिवारी अध्यक्ष अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य उपाध्यक्ष राजेंद्र मौर्य कोषाध्यक्ष राजू मिश्रा सचिन तिवारी सत्यम यादव चंदन मिश्रा साकेत विकास तिवारी सुशील गौड़ शुभम तिवारी राकेश जयसवाल पंकज मौर्या सभी कार्यकर्ता सहित पुलिस प्रशासन मीडिया के सहयोग से मेला को संपन्न कराया गया!
वहीं पर दूसरे दिन भरत मिलाप का दूसरा दिन आयोजन कमेटी द्वारा किया जाएगा