अचलपुर शहर में जश्ने ईद ए मिलाद उन नबी बड़ी धूमधाम से मनाया गया
अचलपुर शहर में जश्ने ईद ए मिलाद उन नबी बड़ी धूमधाम से मनाया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
आज रविवार दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को सुबह 9:00 बजे से, अचलपुर शहर के हीरापुरा चौक से लेकर देवडी चौक बुद्धे खां चौक आलमगिरी चौक चावलमंडी चौक ,होते हुए दूल्हा गेट से सीधा हजरत शहंशाह दूल्हा रहमान गाजी की नगरी में ईद ए मिलाद उन नबी का जुलूस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ आपको बता दें कि अचलपुर शहर में ईद ए मिलाद उन नबी के जुलूस के दौरान अचलपुर शहर के नौजवानों की ओर से और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से हर चौक चौराहे पर पीने के पानी का नाश्ता और शरबत का वितरण किया गया जुलूस में भारी संख्या की तादाद में लोग शामिल थे जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान अचलपुर शहर में पोलिस प्रशासन का बंदोबस्त लगाया गया जिसमें अचलपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार पोलिस निरीक्षक श्री माधवराव गरुड़, पी एस आय प्रवीण मोरे, अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर के पुलिस ट्रैफिक इंचार्ज श्री गणेश मोरे, अतीक खान, पुरुषोत्तम बावनेर, सुदर्शन झोड, किंगे साहब अचलपुर नायब तहसीलदार अन्य ट्रैफिक पोलिस कर्मचारी भारी संख्या में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के बंदोबस्त में उपस्थित थे
अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम बहुत ही शांतिपूर्ण मनाया गया, अचलपुर शहर के शहर काजी सैयद ज्ञासुद्दीन साहब ने सभी समाज के लोगों को अमन और शांति के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सभी समुदाय के लोगों को कहा कि पैगंबर ने अमन और शांति भाईचारे का पैगाम सारी दुनिया को दिया है कि हम सबके आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्ल है जिनका आज हम जश्ने ईद मिलादुन्नबी मना रहे हैं सभी को जश्ने ईद ए मिलाद उन नबी की दिली मुबारकबाद पेश की