मोटरपंप केबल वायर दोपहिया चोर गिरफ्तार
मोटरपंप केबल वायर दोपहिया चोर गिरफ्तार
आरोपी सहित 6 मोटर साइकल बरामद की अं कीमत 2 लाख 97 हजार, रुपए का माल जप्त किया
अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की सफलता
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
आज दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को मोर्शी के पुलिस स्टेशन में फरियादी विशाल कन्हैया दाभोडे ३२ वर्ष आठवाड़ी बजार मोर्शी, के शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 378 /2022 कलम 379 पदवी धारा के तहत अपराध दर्ज करवाया गया था यह अपराध आरोपी पर होंडा कंपनी यूनिकॉन वाहन क्रमांक mh27 बीआर 1713 चोरी किए जाने पर दर्ज किया गया चोरी की गई यूनिकॉर्न वरुण तहसील के अशोक मोहन आते के पास उन्हें कि गुप्त सूचना के आधार पर 18 अक्टूबर को मुंशी पुलिस ने गिरफ्तार किया और गाड़ी को लेकर पूछताछ की गई आरोपी ने बताया कि मैंने चोरी कर चार वाहन मध्यप्रदेश के ग्राम रोहाणा तथा मांजली इटावा यहां दो मोटरसाइकिल बेचे जाने की बात कबूल की जिस के बाद दो चाकी वाहन सहित आरोपी को मध्य शप्रदेश से गिरफ्तार किया गया आरोपी से जब सख्त तरीके से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि मैंने वरुड पुलिस स्टेशन की सीमा अंतर्गत आने वाले जरूड वरूड राशन खेड़ा खड़का खेत शिवार मेंपानी की मोटरपंप और केबल वायर चोरी करने का अपराध कुबूल किया, ग्राम इंसब्र पाला भाईपुर,मेघावाडी, खेत शिवार से केबल वायर की चोरी कुबूल की इस प्रकार से 15 अपराध प्रकाश में आए आरोपी को मुद्देमाल सहित गिरफ्तार कर मोर्शी पोलिस थाने में लाया गया
यह कार्रवाई अमरावती ग्रामीण पोलीस अधीक्षक अविनाश बारगढ़, माननीय अपार पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत सातव माननीय पोलिस निरीक्षक श्री तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में पोलिस उप निरीक्षक के नितिन चुलपार सेफो संतोष मुंदाने, पुलिस हेड कांस्टेबल रविंद्र बावने,बळवंत दाभने दीपक सोनालेकर,नापोको चंद्रशेखर खंडारे पोलिस कांस्टेबल पंकज फाटे, पोलिस कांस्टेबल दिनेश कनौजिया, चालाक हर्षद घुसे ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया,