अचलपुर जिवनपुरा बौद्ध झेंडा परीसर सौदर्यकरण का लोकार्पण **
*अचलपुर जिवनपुरा बौद्ध झेंडा परीसर सौदर्यकरण का लोकार्पण **
खासदार नवनीत राणा का जंगी स्वागत
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अचलपुर जिवनपुरा अचलपुर यहा बडी संख्या में बौद्ध समाज रहता है . परंतु जिवनपुरा वार्ड में बौद्ध विहार तथा बौद्ध झेंडा परीसर के सौंदर्यकरणं काम आज तक कीसी भी लोकप्रतीनीधी ने नहीं कीया था . खासदार नवनीत राणा तथा आमदार रवि राणा इनके घर के सदस्य के तौर पर पहचाने जाने वाले युवा नेता रवि वानखडे का निवासस्थान भी जिवनपुरा वार्ड मे ही है . बौद्ध समाज के लोगो ने खासदार निधी से बौद्ध झेंडा परीसर सौंदर्यकरण करने की बात युवा नेता रवि वानखडे के पास रखी थी . रवि वानखडे ने जिवनपुरा बौद्ध झेंडा परीसर सौंदर्यकरणं करने का ज्ञापन खासदार नवनीत राणा इन्हे दीया था . खासदार नवनीत राणा इन्होने 3 डिसंबर को अचलपूर परतवाडा शहर में अपने खासदार निधी से पहला लोकार्पण अचलपुर जिवनपुरा वार्ड में कीया . जिवनपुरा बौद्ध झेंडा परीसर सौंदर्यकरण लोकार्पण के लिये खासदार नवनीत राणा और युवा स्वाभिमान पार्टी के मुख्य मार्गदर्शक श्री सुनिलभाऊ राणा आये थे . उस वक्त जिवनपुरा वार्ड के लोगो ने खासदार नवनीत राणा और सुनिल राणा इनका ढोल ताशे , पटाखे बजाकर शेकडो की तादाद में जंगी स्वागत कीया . खासदार नवनीत राणा ने 36 मिनट लोगो के साथ बातचीत की और उनकी समस्या सुनी . समस्या सुनने के बाद पी आर कार्ड न रहने के कारण लोगो को घरकुल योजना से वंचित रहना पड रहा है . यह बात खासदार नवनीत राणा के ध्यान में आयी . तुरंत खासदार नवनीत राणा ने लोगो के बीचअचलपूर नगर परिषद के मुख्याधिकारी श्री राजेन्द्र फातले इन्हे फोन कीया . और तुरंत अचलपुर शहर के जिवनपुरा वार्ड के लोगो को पी आर कार्ड और घरकुल योजना का लाभ देने की बात रखी . उसके बाद खासदार नवनीत राणा व श्री सुनील राणा इन्होने जिवनपुरा स्थित रविभाऊ वानखडे जनसंपर्क कार्यालय को भेट दी . बौद्ध दीक्षाभूमी स्मारक गांधीपुल अचलपुर सौंदर्यकरणं के लोकार्पण के लिये निकल गये . इस संपूर्ण कार्य के लिए रवि भाऊ वानखड़े के प्रयास सफल में आए