जी-20 व एससीओ सम्मेलन की तैयारी में जुटा महकमा, चमकेंगी सड़कें, हरी-भरी होगी काशी
*__वाराणसी : जी-20 व एससीओ सम्मेलन की तैयारी में जुटा महकमा, चमकेंगी सड़कें, हरी-भरी होगी काशी_
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचंद वाराणसी
वाराणसी। आने वाले महीनों में जी-20 एवं एससीओ सम्मेलन का आयोजन शहर में होना है। ऐसे में जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने काशी की सड़कों के सौदर्यीकरण, नई सड़कों की योजना, अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था, अच्छी सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किए जाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं गुणवत्ता के साथ करने की हिदायत दी है। ताकि कहीं कोई कमी न होने पाए।
उन्होंने कहा कि जनपद की सड़कों को उच्च मानकों के अनुसार तथा विदेशों की रोल माडल सडकों के अनुरूप ही विकसित किया जाय। शहर में निर्मित समस्त फ्लाईओवरों के नीचे जो खाली जगह है, उसका विकास एवं सौन्दर्यीकरण कराते हुए वहां पेड-पौधे लगवाए जाएं। एयरपोर्ट से वाराणसी शहर को आने वाली सड़कों, चौकाघाट, रूद्राक्ष सड़क, रविदास पार्क सड़क आदि सड़कों को अच्छे मानक के अनुरूप विकसित किया जाय। इन पर डिवाइडर, चौराहों के सौन्दर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट, दोनों तरफ रेलिंग, पौधारोपण आदि के कार्य कराए जाएं। यातायात में बाधा उत्पनन करने वाले सड़क किनारे के बिजली पोल को हटवाएं। लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम शहर में सड़कों के बीच बने डिवाइडर का सौंदर्यीकरण तथा जो रिप्लेस करने लायक है उनको ठीक कराए। बीच में स्टील से डिवाइडर एवं हरियाली बनाई जाए। इसमें साइड रेलिंग का कार्य भी कराया जाए। ताकि फुटपाथ में चलने वाले राहगीरों को कोई असुविधा न होने पाए।
उन्होंने कहा कि शहर की मुख्य सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए ई-रिक्शा को हटाकर अन्य सड़कों पर चलवाने व आटो रिक्शा की संख्या रूटवार तैयार करें। मुख्य ट्रंक सड़कों को ग्रीन कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने हेतु साइड रूट खोजें। शहर में स्थित कई सरकारी भूमि जो कि खाली पडी है अथवा अतिक्रमणग्रस्त हैं, उन्हें चिन्हित कराते हुए खाली कराकर उनमें पार्किंग एवं अन्य जनोपयोगी सुविधाओं हेतु विकसित किया जाय। शहर की महत्वपूर्ण सड़कों पर स्थित दिशा सूचक बोर्ड की एकरूपता हो तथा जो क्षतिग्रस्त है, उनको ठीक कराने की कार्यवाही की जाए। पर्यटन विभाग जगह-जगह दिशा सूचक बोर्डों की त्रुटि को तत्काल ठीक कराए। नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण संयुक्त रूप से एक अभियान चलाकर घरों एवं खाली पडी जमीनों पर लगाए गए अवैध होर्डिंग को हटवाते हुए उन पर तत्काल कार्यवाही करें।
कमिश्नर ने निर्देशित किया है कि जनपद की प्रमुख स्थलों के इर्द-गिर्द थीम बेस्ड पेन्टिंग कराई जाए, जिससे उस जगह की जानकारी राहगीरों/पर्यटकों को आसानी से मिल सके। सड़कों के चौडीकरण एवं सौंदर्यीकरण से संबंधित समस्त गतिमान परियोजनाओं के कार्य अप्रैल तक हर हाल में पूर्ण कर लिये जायें। शहर के सौंदर्यीकरण, सुगम यातायात एवं स्वच्छता के संबंधित समस्त कार्य मार्च के अंत तक उच्च प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। शहर में सार्वजनिक जगहों पर कूडा फेकने/डालने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई कराएं। उन्होंने वार्डो में तथा डोर-टू-डोर कूडा उठान का प्लान एक सप्ताह के भीतर तलब किया। कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण का लाभ उठाते हुए भविष्य के कार्यक्रम हेतु भी उच्च कोटि की सफाई करायें तथा समस्त कूड़े के डस्टबीन को व्यापक तरीके से ढोया जाय, कूड़ाघर सिफ्ट या कवर कराएं।
समस्त कार्यों में जनसहभागिता व व्यापारीगण आदि समूहों से सुझाव लेते हुए कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें, जिससे आम जनमानस को कोई असुविधा न हो। जनपद के मुख्य मार्गों की साफ-सफाई तथा अन्य बुनियादी कार्यों को उच्च प्राथमिकता पर कराएं। वेस्ट डिस्पोजल, कूड़े से बिजली या प्लास्टिक आदि कार्य से संबंधित कम्पनियों का प्रस्तुतीकरण कराया जाए तथा शीघ्र इन्हें कार्य हेतु चिन्हित कराएं। उन्होंने जलकल तथा जल संस्थान को निर्देशित किया कि सड़क बन जाने के उपरांत किसी प्रकार की खुदाई का कार्य न किया जाए। जनपद के भोजूबीर-सिंधौरा मार्ग पर स्थित सब्जी मण्डी को अन्य किसी स्थान पर स्थानांतरित किया जाय, जिससे कि यातायात को उच्च कोटि श्रेणी में विकसित किया जाए, ताकि टी०एफ०सी० तक आने-जाने में शहर की अच्छी छवि मिले।